ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे हैं लेकिन मौजूदा मसलों पर अपनी राय लगातार रख रहे हैं. कुछ दिन पहले ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने बीजेपी के ओडिशा के पुरी से उम्मीद संबित पात्रा को चुनाव के लिए शुभकामनाएं दी थीं, और अब जेय एयरवेज के ठप होने पर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने ट्वीट किया है और उनका ये ट्वीट खूब वायरल भी हो रहा है. ऋषि कपूर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने जेट एयरवेज (Jet Airway) के कर्मचारियों को तसल्ली दी है और लिखा है कि सब जल्दी ही ठीक हो जाएगा.
My heartfelt wishes for the Jet Airways people. You have served us with utmost love and care. Thank you. Sorry for this chaos. All will be good!
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 18, 2019
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने जेट एयरवेज (Jet Airway) को लेकर अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किया हैः 'जेट एयरवेज के लोगों के लिए तहेदिल से दुआएं. आप लोगो ने पूरी शिद्दत के साथ हमारी सेवा की है और प्यार-केयर दी है. शुक्रिया. इस अव्यवस्था के लिए सॉरी. सब ठीक हो जाएगा.' इस तरह ऋषि कपूर ने जेट एयरवेज के कर्मचारियों को ढाढस बंधाया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने साध्वी प्रज्ञा पर दिया जवाब, लिखा- तो हाफिज सईद संत लगता होगा?
बता दें कि जेट एयरवेज (Jet Airways) ने आपातकालीन मदद नहीं मिलने के बाद अपने सभी ऑपरेशंस पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है. जेट एयरवेज का यह फैसला ऋणदाताओं द्वारा जेट के अतिरिक्त धन के अनुरोध को अस्वीकार करने के बाद सामने आया है. ऋणदाताओं ने जेट को 400 करोड़ रुपये का इमरजेंसी फंड देने से इनकार कर दिया था. 25 साल पुरानी इस एयरलाइन कंपनी पर 8,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है. अगर कंपनी बंद होती है तो 20 हजार लोगों की नौकरी चली जाएगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं