क्रिकेटर शुभमन गिल का नाम अक्सर दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर से जोड़ा जाता है. वहीं हाल ही में दोनों की सगाई की खबरें भी चर्चा का विषय है. लेकिन पिछले दिनों फैंस को झटका तब लगा जब शुभमन गिल की शादी की खबरें अचानक से इंटरनेट पर छा गईं. लेकिन हैरानी की बात यह थी कि दुल्हनिया सारा तेंदुलकर नहीं बल्कि पॉपुलर एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित थीं, जो हमारी बहू रजनीकांत और सिकंदर का मुकद्दर में नजर आ चुकी हैं. इसी बीच एनडीटीवी से खास बातचीत में उन्होंने अब तक सुनी सबसे मजेदार और विचित्र अफवाह के बारे में बात की.
एक्ट्रेस ने कहा, "मैंने जो सबसे अजीब और मजेदार अफवाह सुनी है, वह है कि मैं शुभमन गिल से शादी कर रही हूं, एक क्रिकेटर जिससे मैं अपने पूरे जीवन में कभी नहीं मिली. यह दूसरी बात है कि अगर मैं किसी व्यक्ति के साथ देखी जाती हूं, या मैं उसकी दोस्त हूं, या मैंने उससे बात की है - तो उन अफवाहों का कोई मतलब हो सकता है. लेकिन यह अफवाह बहुत ही अजीब थी."
आगे वह कहती हैं, "यह एक अफवाह थी, जो इतनी फैल गई कि मुझे बधाई संदेश मिलने लगे. मुझे लगा कि मेरी प्रतिष्ठा की खातिर इसे जड़ से खत्म करना बहुत जरूरी है क्योंकि एक एक्टर और एक सेलिब्रिटी के तौर पर आप सबसे आसान टारगेट होते हैं. भले ही आज हमारे पास ऐसे माध्यम हैं जहां हम चीजों को स्पष्ट कर सकते हैं, जो मैंने उसी पल किया जब मुझे पता चला, फिर भी अफवाह फैलती रही."
उन्होंने कहा, "अब, एक एक्टर के रूप में, मुझे पता है कि मेरा जीवन हर समय लोगों की नजरों में रहता है, लेकिन यह परेशानी का सबब बन जाता है क्योंकि हमारे माता-पिता इसे देखते हैं. वे भी इससे अलग नहीं हैं-वे हमसे प्यार करते हैं और चाहते हैं कि हम ऐसी अफवाहों से बचे रहें. इसलिए यह उन्हें प्रभावित करता है. अन्यथा, यह इंडस्ट्री हमें मोटी चमड़ी वाला बनना सिखाती है, और हम वैसे ही बन गए हैं, लेकिन जब यह हमारे परिवार तक पहुंचता है, तो हम चिंतित हो जाते हैं. हमें इसे साफ करने की जरुरत महसूस होती है. अन्यथा, शायद मैं परेशान न होती."
गौरतलब है कि सिकंदर का मुकद्दर 29 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है, जिसमें तमन्ना भाटिया, अविनाश तिवारी और जिमी शेरगिल अहम रोल में नजर आए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं