
बॉलीवुड इंडस्ट्री में यूं तो कई सारे रिश्ते सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन जो रिश्ता सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा है वह रेखा और अमिताभ बच्चन का था. दोनों के रिश्ते का असर उनकी पर्सनल लाइफ पर भी पड़ा और इसी कारण जया बच्चन और रेखा के बीच दूरियां भी आ गईं. बेशक इस रिश्ते का सच जो भी रहा हो लेकिन इसे लेकर कई तरह के किस्से कहानियां समय-समय पर सामने आती रहती हैं. लेकिन आज हम आपको दिखाते हैं जया बच्चन और रेखा की एक ऐसी तस्वीर जिसमें दोनों साथ में पोज करती हुई नजर आ रही हैं और बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.
इंस्टाग्राम पर जया और रेखा की पुरानी फोटो शेयर की गई है. इस फोटो में दोनों साड़ी पहने बहुत खूबसूरत लग रही हैं. जया बच्चन प्यारी सी स्माइल दे रही हैं, तो रेखा की कजरारी आंखें लोगों का दिल जीत रही हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो तेजी से वायरल हो रही है.
अमिताभ बच्चन ने 1973 में जंजीर फिल्म की सक्सेस के बाद जया बच्चन से शादी की थी. दूसरी ओर रेखा का अमिताभ बच्चन के साथ इश्क सुर्खियों में रहता था, जो 1976 में फिल्म दो अनजाने के सेट पर शुरू हुआ था. इस रिश्ते के बारे में मीडिया में भी काफी चर्चा हुई और आज भी दोनों की प्रेम कहानी सबसे फेमस रिश्तों में गिनी जाती है.
जया बच्चन और रेखा के बीच स्थिति तब और खराब हो गई, जब रेखा ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर पहुंची, जिससे अफवाह उड़ी कि उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ गुपचुप शादी कर ली हैं. अमिताभ बच्चन रेखा और जया बच्चन ने 1981 में यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी सिलसिला फिल्म में भी साथ काम किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं