जिस तरह इंसान को तंदरुस्त रहने के लिए अच्छे खानपान और ताजी हवा की जरूरत पड़ती है, ठीक उसी तरह से खुश रहना भी आपकी सेहत के लिए बहुत जरूरी होता है. कहते हैं कि अगर आप खुश रहते हैं तो बीमारियां भी आपसे कोसों दूर रहती है. इसलिए व्यक्ति को अपने रूटीन में बाकी अहम् चीजों के साथ हंसने की आदत को भी शामिल कर लेना चाहिए. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. इन चुटकुलों को आपने फिल्मों में या टीवी में भी कभी न कभी जरूर देखा या सुना होगा. खुश रहने का और स्ट्रेस दूर भगाने का इससे बेहतर तरीका और कुछ हो सकता है भला!
1. किसी पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था.
पति: अब तुम एक शब्द भी मत बोलना वरना मेरे अंदर का पशु जाग जाएगा.
पत्नी: जागने दो तुम्हारे अंदर के पशु को, भला चूहे से भी कोई डरता है.
2. टीचर- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली_______को चली...खाली जगह भरो...
सोनू- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली...
टीचर- मुझसे मजाक कर रहे हो...अभी बताती हूं...
सोनू- मैडम वो तो मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया...
वरना नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली तो क्या उसका बाप भी एक इंच नहीं चल सकता...
3. Santa अकेले बैठकर मुस्कुरा रहा था...
Banta- क्या हुआ इतना खुश क्यों है...
Santa- आज बहुत दिनों बाद उसके मैसेज का रिप्लाई आया...
Banta- अच्छा, क्या कहा उसने...?
Santa- वो बोली, अगर अगली बार मैसेज किया तो मुंह तोड़कर हाथ में दे दूंगी...
4. शादी की चौथी सालगिरह पर पति पत्नी से कहता है..
पति- आज कुछ नया करते हैं
पत्नी- आज कोई फिल्म देखें क्या?
पति- कौन सी?
पत्नी- कोई डरावनी फिल्म देखने का मन है डार्लिंग
पति- ठीक है, अलमारी से हमारी शादी वाली
वीडियो निकाल लो…
5. एक बार एक सास अपने 3 दामाद का प्यार देखने के लिए नदी में कूद गई. एक दामाद ने उसे बचा लिया.
दामाद का प्यार देखकर सास ने उसे तोहफे में मारुती कार दी.
अगले दिन सास फिर कूद गई तो दूसरे दामाद ने बचा लिया, उसे मोटरसाइकिल मिली.
तीसरे दिन सास एक बार फिर कूदी तो तीसरे दामाद ने सोचा कि अब तो साइकिल ही मिलेगी, सो उसने नहीं बचाया और
सास डूब गई.
लेकिन, दामाद को 'मर्सिडीज़' मिली. कैसे???
.
.
.
ससुर ने दी.
तो कैसे लगे आपको ये मजेदार जोक्स? कमेंट कर हमें जरूर बताएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं