बॉक्स ऑफिस पर भले ही पठान, गदर 2 और जवान को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर कहा जा रहा हो. लेकिन साउथ की कम बजट की कुछ ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने बजट से 10 गुना ज्यादा कमाई करके अपने नाम रिकॉर्ड हासिल किया है. वहीं सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद ओटीटी पर भी अपना जलवा बरकरार रख रही हैं. इन्हीं में एक यह फिल्म है, जिसका पोस्टर देख आपको लग रहा होगा कि यह कोई विदेशी फिल्म है. लेकिन यह साउथ की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है.
नहीं पहचाना यह साउथ की साल 2023 में ही रिलीज हुई आरडीएक्स: रॉबर्ट डॉनी जेवियर है, जो 25 अगस्त को रिलीज हुई थी. 8 करोड़ के कम बजट में बनी इस मलयालम फिल्म ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस 83.4 करोड़ का किया था. जबकि भारत में 44.9 करोड़ की कमाई फिल्म ने की थी. बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद आरडीएक्स नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, जो टॉप 10 मूवीज की लिस्ट में शामिल है. वहीं फैंस को यह काफी पसंद आ रही है. फिल्म की कहानी तीन व्यक्तियों की है, जिनका जीवन तब बदल जाता है जब उनकी लाइफ में एक हैरान कर देने वाला मोड़ आता था.
बता दें, साल 2023 में 25 जनवरी को पठान बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, जिसने भारत में 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था और कई रिकॉर्ड तोड़कर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनी है. वहीं इसके बाद 11 अगस्त को गदर 2 रिलीज हुई थी, जिसने 500 करोड़ से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर ली है. वहीं जवान 7 सितंबर को रिलीज हुई, जो 600 करोड़ की कमाई करने को तैयार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं