विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2021

'टिप टिप बरसा पानी' के रीमिक्स पर आया रवीना टंडन का रिएक्शन, कैटरीना कैफ को लेकर कही ये बात...

कैटरीना कैफ पर फिल्माए गए 'टिप टिप बरसा पानी' के रीमिक्स पर रवीना टंडन का रिएक्शन आया है.

'टिप टिप बरसा पानी' के रीमिक्स पर आया रवीना टंडन का रिएक्शन, कैटरीना कैफ को लेकर कही ये बात...
कैटरीना कैफ का ये गाना सुर्खियों में है
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ इन दिनों फिल्म 'सूर्यवंशी' में अपने सॉन्ग 'टिप टिप बरसा पानी' को लेकर इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रही हैं. कुछ लोग इस गाने को रवीना टंडन के ओरिजनल सॉन्ग से भी बेहतरीन बता रहे हैं तो कुछ लोग इस बार पर नाराज है कि ओरिजनल सॉन्ग से छेड़छाड़ क्यों की जा रही है. अब इस गाने पर रवीना टंडन का भी रिएक्शन आ गया है और इस बात का खुलासा खुद कोरियोग्राफर फराह खान ने ही किया है. 'टिप टिप बरसा पानी' साल 1994 में आई फिल्म 'मोहरा' का गाना है और इसे रवीना टंडन पर फिल्माया गया था.

फराह खान ने इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में कहा, "रवीना टंडन पहली शख्स रहीं जिन्होंने कैटरीना कैफ पर फिल्माए गए 'टिप टिप बरसा पानी' के रीमिक्स पर अपनी राय रखी. उन्होंने मुझे कॉल कर कहा कि ये गाना काफी अच्छा है और कैटरीना कैफ काफी अच्छी दिख रही हैं." फराह खान ने आगे कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इस गाने को कैटरीना कैफ की तरह कोई निभा सकता है. ये पहला मौका नहीं है जब कैटरीना और फराह की जोड़ी ने इस कदर धमाल मचाया हो.

कैटरीना कैफ और फराह खान की जोड़ी ने इससे पहले शीला की जवानी सॉन्ग से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. कैटरीना को लेकर फराह ने कहा कि उनके साथ काम करना शानदार है. कैटरीना कैफ इस गाने में काफी शानदार लगी हैं और इसी से यह गाना परफेक्ट बना है. 'टिप टिप बरसा पानी' में अक्षय कुमार भी नजर आए. खास बात यह है कि वो ओरिजनल सॉन्ग भी थे. गाने में रवीना टंडन और अक्षय की जोड़ी ने खूब धूम मचाई थी.

Red Notice Review: जानें कैसी है ड्वेन जॉनसन, रयान रेनल्ड और गैल गैडोट की फिल्म

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: