बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक एक्टर के तौर पर पहचाने जाने वाले रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने पिछले साल अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह स्विटजरलैंड (Switzerland) के मशहूर जगहों पर घूमते हुए नजर आए थे. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने इंस्टाग्राम पर कर कई तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किया था, जो स्विटजरलैंड लोकेशन की थी. हालांकि उस वक्त किसी को समझ नहीं आया कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अचानक अकेले स्विटजरलैंड (Switzerland) का टूर क्यों कर रहे हैं. अब जब यह वीडियो दुनियाभर में पहचान बना चुका है, सभी को मालूम है कि यह वीडियो उन्होंने स्विटजरलैंड टूरिज्म (Switzerland Tourism) के लिए ऐड शूट किया था. कहा जा रहा है कि यह दुनिया का नंबर वन ऐड बन चुका है, हालांकि अभी इसकी कही भी पुष्टि नहीं की गई है.
पैसों की तंगी झेल रहे बॉलीवुड के खलनायक की मौत, घर में मिली सड़ी-गली लाश
Made in Heaven#inLOVEwithSWITZERLAND@MySwitzerlandIN @mylausanne@regionduleman@montreuxriviera pic.twitter.com/yFRM2kLzLS
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) June 13, 2018
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने इस वीडियो में कई अलग-अलग लुक में दिखाई दिए. इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रणवीर सिंह चार्ली चैपलिन बने हुए दिखे थे. रणवीर इस वीडियो में दुनिया के मशहूर कॉमेडियन चार्ली चैपलिन की नकल करते हुए नजर आए. चार्ली चैपलिन के लुक में कुछ ऐसे अंदाज में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) दिखे, मानो वह खुद ही चार्ली चैपलिन हो.
रितेश देशमुख ने हेलीकॉप्टर में लगाया घर का पंखा, फिर हुआ ऐसा खतरनाक हादसा- देखें Video
फिलहाल उन्होंने स्विटजरलैंड (Switzerland) के कई मशहूर जगहों पर जाकर एन्जॉय तो किया साथ ही स्विटजरलैंड टूरिज्म (Switzerland Tourism) को अपने अंदाज में सुपरहिट बना दिया. रणवीर का क्रेज देश में ही नहीं दुनिया के कई देशों में है. भारतीयों को स्विटजरलैंड टूरिज्म का बढ़ावा के लिए रणवीर ने यह ऐड किया, जिसका स्विटजरलैंड को फायदा भी हुआ.
VIDEO: रणवीर सिंह से खास बातचीत
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं