बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हमेशा अपने अतरंगी फेशन और मस्ती से सबको हैरान कर देते हैं. रणवीर सिंह बहुत ज्यादा एंटरटेनिंग हैं, इस बात को वह कई बार अपनी परफॉर्मेंस के जरिए जाहिर भी कर चुके हैं. एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वह अकसर अपने मजेदार फोटो और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करते नजर आ जाते हैं. हाल ही में रणवीर सिंह (Ranveer Singh Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से बचपन का एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में एक्टर WWF (अब WWE) के रेस्लर हल्क होगन (Hulk Hogan) की तरह पोज देते नजर आ रहे हैं.
रणवीर सिंह (Ranveer Singh Photo) का यह फोटो काफी पुराना है. इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्टर हल्क होगन के कितने बड़े फैन हैं. रणवीर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "आप क्या करेंगे, जब हल्कमेनिया का खुमार आप पर चढ़ जाएगा. वह समय जब WWF जिंदगी हुआ करती थी. इसका पोस्टर मेरी दीवार पर हुआ करता था." रणवीर सिंह के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें, तो तो जल्द ही रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फिल्म '83' में नजर आने वाले हैं. 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर आधारित इस फिल्म में रणवीर कपिल देव (Kapil Dev) का किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं