विज्ञापन
This Article is From May 09, 2018

सोनम कपूर के दूल्हे को गोद में उठाकर रणवीर सिंह ने किया डांस, जमीन पर बैठकर भी थिरके; देखें Video

सोनम कपूर की रिसेप्शन पार्टी में रणवीर सिंह ने अपनी परफॉर्मेंस से गेस्ट को जमकर एंटरटेन किया. एक खास वीडियो में वह दूल्हे आनंद आहूजा को गोद में उठाकर नाचते दिखाई दे रहे हैं.

सोनम कपूर के दूल्हे को गोद में उठाकर रणवीर सिंह ने किया डांस, जमीन पर बैठकर भी थिरके; देखें Video
सोनम कपूर की रिसेप्शन पार्टी में आनंद आहूजा और रणवीर सिंह
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस और फैशन आइकॉन सोनम कपूर ने दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी कर ली है. मंगलवार दोपहर आनंद और सोनम पंजाबी रीति-रिवाज के अनुसार परिणय सूत्र में बंधे, जबकि देर रात मुबंई के लीला होटल में इनकी रिसेप्शन पार्टी का आयोजन हुआ. शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, शाहिद कपूर से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ गेस्ट लिस्ट में शामिल हुए. पार्टी के कई इनसाइड वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें अभिनेता रणवीर सिंह की एनर्जी की जमकर तारीफ हो रही है. रणवीर सिंह ने अपनी परफॉर्मेंस से गेस्ट को जमकर एंटरटेन किया. एक खास वीडियो में वह दूल्हे आनंद आहूजा को गोद में उठाकर डांस कर रहे हैं. 

सलमान और शाहरुख ने गाया अनिल कपूर की पत्नी के लिए ऐसा गाना कि सुनीता बोलीं- Control Them

देखें, Video...
सोनम कपूर के रिसेप्शन पर आउट ऑफ कंट्रोल हुए पापा अनिल कपूर, सबको यूं किया हैरान

रणवीर डांस फ्लोर पर सिंधी स्टाइल में नाचते हुए भी देखे गए. 
 
Video: रिसेप्शन पर सोनम कपूर पर यूं प्यार लुटाते नजर आए आनंद आहूजा

रणवीर सिंह ने फिल्म 'दिल धड़कने दो' में उनके पिता का किरदार निभाने वाले अभिनेता अनिल कपूर के साथ पार्टी में जमकर डांस किया. इसके अलावा रणवीर के करीबी दोस्त और 'गुंड़े' में उनके को-स्टार रहे अर्जुन कपूर के साथ खूब मौज-मस्ती की. अभी तो पार्टी शुरू हुई से लेकर ततड़-ततड़ तक, जैसे गानों पर उन्होंने जमकर डांस किया. एक खास वीडियो में रणवीर सिंह जमीन पर बैठकर डांस करते नजर आ रहे हैं.
 
 
 
 

A post shared by Voompla (@voompla) on

 
 

(@_varundvn_fanclub) on

 
 

A post shared by ranveer singh (@ranveerians_fc) on

श्रीदेवी की बेटियों के साथ दिखीं अर्जुन कपूर की बॉन्डिंग, तीनों बहनों के साथ दिए पोज; देखें Video

पार्टी की इनसाइड तस्वीरों में भी रणवीर सिंह छाय रहे...
 
 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

 
 

A post shared by Raj Kundra (@rajkundra9) on

 
 

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

आनंद आहूजा जब भरने लगे मांग में सिंदूर तो सोनम कपूर बोलीं- बहुत थोड़ा...

बता दें, रणवीर इन दिनों फिल्म 'गुली बॉय' की शूटिंग कर रहे हैं. जोया अख्तर की इस फिल्म में उनकी जोड़ी आलिया भट्ट के साथ पहली बार जमेगी. इसके बाद रणवीर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी और करण जौहर की फिल्म 'सिम्बा' में व्यस्त हो जाएंगे. फिल्म में उनकी हीरोइन का किरदार सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान निभाएंगी.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com