विज्ञापन

चेहरा छिपाते, कैमरा से बचते दिखे रणवीर इलाहबादिया, बयान देने पहुंचे थे महाराष्ट्र साइबर सेल

समय रैना के शो इंडिया गॉट लेटेंट पर रणवीर इलाहबादिया ने पेरेंट्स को लेकर एक भद्दा जोक किया था जिस पर काफी विवाद हुआ.

चेहरा छिपाते, कैमरा से बचते दिखे रणवीर इलाहबादिया, बयान देने पहुंचे थे महाराष्ट्र साइबर सेल
चेहरा छिपाते दिखे रणवीर इलाहबादिया
नई दिल्ली:

इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने अधिकारियों के सामने अपना बयान देने के पेश हुए. कंट्रोवर्सी के बाद इस पहली पब्लिक अपीयरेंस के दौरान इलाहबादिया अपना चेहरा छिपाते नजर आए. रणवीर को यूट्यूबर को आशीष चंचलानी के साथ देखा गया. जैसे ही कैमरे और रिपोर्टर उनके पीछे आए रणवीर ने अपना चेहरा छिपा लिया. वहीं गाड़ी की पिछली सीट के शीशे पर भी अखबार लगा था. बता दें कि समय रैना के शो इंडिया गॉट लेटेंट पर रणवीर इलाहबादिया ने पेरेंट्स को लेकर एक भद्दा जोक किया था जिस पर काफी विवाद हुआ. हालांकि विवाद के कुछ ही घंटे बाद रणवीर ने अपने बयान पर माफी मांग ली थी लेकिन ये डैमेज कंट्रोल नहीं कर पाया. 

रणवीर को लेकर सोशल मीडिया पर मामला गर्माने लगा. इतना ही नहीं बी प्राक और उर्वशी रौतेला जैसे सेलेब्स ने रणवीर के पॉडकास्ट पर जाने का अपना प्रोग्राम भी कैंसल कर दिया. इसके अलावा इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के नंबर्स में भी गिरावट देखने को मिली. रणवीर के एक मजाक ने उनके खिलाफ एक अलग ही माहौल सेट कर दिया था. फिलहाल बी मामला थमता नजर नहीं आ रहा है.

गौरव कपूर ने भी ली चुटकी

रणवीर के इस मामले पर गौरव कपूर ने भी एक कॉमेडी सेट तैयार कर लिया था. उनके मुताबिक रणवीर इलाहबादिया ने माफी मांगने में थोड़ी जल्दबाजी कर दी. अगर कोई दिल्लीवाला होता तो अपनी गलती ही नहीं मानता. यहां तक कि वो ये साबित कर देता कि वह घटना के वक्त शहर में था ही नहीं और वीडियो एआई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: