पश्चिम बंगाल की रानू मंडल (Ranu Mondal) के पहले गाने 'तेरी मेरी कहानी.. (Teri Meri Kahani)' ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. ये गाना सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड भी कर रहा है. बता दें सोशल मीडिया सेंसेशन बनने से पहले रानू मंडल (Ranu Mondal) राणाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजारा करती थीं. वहीं से ही उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का गाना 'एक प्यार का नगमा है' गा रही थीं. यहीं से उनकी आवाज को पहचान मिली और आखिरकार बॉलीवुड में भी उनकी एंट्री हो गई. फिल्म इंडस्ट्री में रानू मंडल का पहला गाना भी रिलीज हो चुका है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस Kiara Advani ने मारी ऐसी किक, Video देख हो जाएंगे हैरान
रानू मंडल का पहला गाना 'तेरी मेरी कहानी.. (Teri Meri Kahani)' फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. ये गाना 11 सितंबर को रिलीज हुआ था. केवल चार ही दिनों में रानू मंडल के डेब्यू गाने को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यूट्यूब पर रानू मंडल और हिमेश रेशमिया (Himesh Reshmiyaa) का ये गाना दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
बता दें कि रानू मंडल (Ranu Mondal) ने 'तेरी मेरी कहानी' (Teri Meri Kahani) के अलावा हिमेश (Himesh Reshammiya) रेशमिया के साथ दो और गाने गाए हैं, जिसमें 'आदत...' और 'आशिकी में तेरी...' शामिल है. रानू मंडल और हिमेश रेशमिया की मुलाकात सोनी टीवी के शो सुपरस्टार सिंगर के मंच पर हुई थी. उस मंच पर ही रानू मंडल का गाना सुनकर हिमेश इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने रानू मंडल से अपनी फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर में गाना गाने का अनुरोध भी किया.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं