
हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज सनी देओल, रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ‘जाट' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही. इस बीच फिल्म में खलनायक ‘रणतुंगा' का किरदार निभाने वाले एक्टर रणदीप हुड्डा को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. उनके किरदार को फैंस ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी पसंद करते दिख रहे हैं. दरअसल, डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने एक्स पर जाट का रिव्यू देते हुए रणदीप हुड्डा के रणतुंगा के किरदार की खूब तारीफ की. वहीं जाट को मास मसाला मूवी बताया.
राम गोपाल वर्मा ने एक्स पर रणदीप हुड्डा का एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, हे @RandeepHooda आप #Jaat में कमाल के थे.. खौफनाक खौफनाक अंदाज और एक्सप्लोसिव एनर्जी के साथ ग्रीक गॉड का लुक, मास मसाला का अल्टीमेट मिश्रण. इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस ने भी तारीफें की हैं. वहीं एक यूजर ने रणदीप हुड्डा को फाइनेस्ट एक्टर बताया है.
Hey @RandeepHooda u were simply AWESOME in #Jaat ..GREEK GOD looks combined with CHILLING MENACE mixed with EXPLOSIVE ENERGY , the ultimate CONCOCTION of MASS MASALA 💪💪💪🙏🙏🙏🔥🔥🔥 https://t.co/89pdzjs5wN
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 13, 2025
हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रणदीप ने फिल्म को मिली सफलता के लिए आभार जताया था. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक्टर ने बताया था कि खतरनाक किरदार को इतनी प्रशंसा मिलने का अनुभव शानदार रहा. पर्दे के पीछे की तस्वीरों को शेयर करते हुए रणदीप ने कैप्शन में लिखा, "रणतुंगा के लिए मुझे मिल रहे प्यार को मैं अभी भी महसूस कर रहा हूं... इस तरह के खतरनाक किरदार को निभाना और उसे इतनी प्रशंसा पाना वास्तव में विनम्र करने वाला है. फिल्म में काम करने और सराहना पाने का अनुभव शानदार रहा."
'जाट' के निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी को इस चुनौतीपूर्ण भूमिका के लिए उन पर भरोसा करने और सनी देओल को एक अद्भुत सह-कलाकार बताते हुए उन्होंने दोनों को धन्यवाद देते हुए कहा, "इस गहरी भूमिका के लिए मुझ पर भरोसा करने और हर कदम पर मुझे गाइड करने के लिए मेरे निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी को बहुत धन्यवाद. सनी पाजी के साथ काम करने का अनुभव भी बेहतरीन था. वह डाउन-टू-अर्थ और एनर्जी से भरे इंसान हैं.”
हुड्डा ने अपने सह-कलाकारों विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसंड्रा और सैयामी खेर की भी तारीफ की. उन्होंने लिखा, "मेरे सह-कलाकारों का मैं आभारी हूं - आपकी प्रतिभा और एनर्जी ने हर सीन को और भी शानदार बना दिया. ‘जाट' में विश्वास करने और इस कहानी को जीवंत करने के लिए मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री का दिल से धन्यवाद."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं