बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) अपने ट्वीट की वजह से हमेशा खबरों में छाई रहती हैं. रंगोली चंदेल जहां कई बार ट्वीट के जरिए सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी शेयर करती हैं तो कभी वह ट्वीट के जरिए बॉलीवुड कलाकारों पर भी निशाना साधती हैं. हाल ही में रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने अपने ट्वीट में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को आड़े हाथ लिया है. इस ट्वीट में रंगोली चंदेल ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के तरीके को वाहियात बताते हुए उन्हें डिप्रेशन के नाम पर पब्लिसिटी पाने वाला भी बताया है.
Yeh kya ho raha hai? Yeh depression hota hai, yeh woh log hain jinko word Mental se problem thi, magar depression vidoes pe baration ki tarah nach rahe hain, kya ghatiya wahiyat tarika hai depression ke naam pe publicity lene ka .. @TLLLFoundation https://t.co/b5BDazQkTk
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) July 5, 2019
दरअसल हाल ही में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) 'द लिव लव लाफ फाउंडेशन से जुड़ी थीं, जहां उन्होंने अपने डिप्रेशन से जुड़ी कई बातें साझा की थीं. इसके अलावा दीपिका पादुकोण ने फाउंडेशन की एक महिला के साथ अपना वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह डांस करती हुई दिखाई दे रही थीं.' दीपिका पादुकोण के इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने उन पर अपना निशाना साधा. दीपिका पादुकोण के लिए ट्वीट करते हुए रंगोली चंदेल ने लिखा 'यह क्या हो रहा है? यह डिप्रेशन होता है, ये वही लोग हैं जिनको मेंटल वर्ड से प्रॉब्लम थी, मगर डिप्रेशन वीडियोज पर बारातियों की तरह नाच रहे हैं. क्या घटिया वाहियात तरीका है डिप्रेशन के नाम पे पब्लिसिटी लेने का.'
Budget 2019: मिड्ल क्लास की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी सरकार तो सोशल मीडिया पर यूं बने Memes
The first time @deepikapadukone spoke publicly about her experience with depression was on national television. The video has hit 1 Million views on our YouTube channel!
— TLLLFoundation (@TLLLFoundation) July 3, 2019
Watch the video here: https://t.co/ds4SDUmLve@counselloranna @ndtv #MentalHealthMatters #BreakTheStigma pic.twitter.com/Pw0fL1xxdz
बता दें कि रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं. उनके ट्वीट कई बार सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां भी बटोरते हैं. कंगना रनौत की बहन होने के साथ ही रंगोली चंदेल उनकी मैनेजर भी हैं. वो उस समय चर्चा में आई जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ रहे परिवारवाद को लेकर प्रोड्यूसर करण जौहर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को कटघरे में खड़ा किया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं