विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2022

रणबीर कपूर की भांजी समारा ने मामी का परिवार में किया वेलकम तो आलिया भट्ट ने यूं दिया रिएक्शन

रणबीर की भांजी समारा ने  एक सुपर क्यूट पोस्ट के साथ आलिया भट्ट का फैमिली में स्वागत किया.

रणबीर कपूर की भांजी समारा ने मामी का परिवार में किया वेलकम तो आलिया भट्ट ने यूं दिया रिएक्शन
आलिया ने रणबीर की भांजी समारा को दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर की भतीजी समारा साहनी जो रिद्धिमा कपूर और भरत साहनी की बेटी हाल ही में अपने मामा रणबीर कपूर की शादी में नजर आई. समारा ने  एक सुपर क्यूट पोस्ट के साथ आलिया भट्ट का फैमिली में स्वागत किया. समारा ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की फोटो में से एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "परिवार में आपका स्वागत है आलिया मामी. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं." कुछ दिनों बाद समारा के पोस्ट पर आलिया भट्ट ने रिएक्ट किया. आलिया ने लिखा, "लव यू समुउउउ" इसके साथ उन्होंने रेड दिल के इमोटिकॉन्स भी शेयर किए.

 इस पोस्ट पर कमेंट में  समारा की नानी नीतू कपूर ने लिखा, "ओह यह सबसे प्यारी है." समारा की मां रिद्धिमा कपूर साहनी ने रेड दिल के इमोजीस शेयर किए. समारा साहनी ने रणबीर और आलिया की शादी की एक फोटो के साथ आलिया और रणबीर के मेहंदी फंक्शन की भी एक फोटो शेयर की. तस्वीर में समारा रणबीर की मां नीतू, बहन रिद्धिमा कपूर, उनके बहनोई भरत साहनी, चचेरी बहन करिश्मा कपूर, चाची रीमा जैन के साथ दिख रही हैं. एक अन्य फोटो में रणबीर के कजिन ब्रदर अरमान और आधार जैन, उनके कजिन निखिल नंदा के साथ श्वेता बच्चन नंदा और बेटी नव्या नवेली भी हैं.

बता दें कि हाल ही में रणबीर और आलिया की शादी हुई, शादी की फोटो आलिया भट्ट ने भी अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा है, 'आज अपने परिवार और दोस्तों से घिरे हुए हम घर पर… हमारी पसंदीदा जगह पर - जिस बालकनी में हमने अपने रिश्ते के पिछले 5 साल बिताए हैं - हमने शादी कर ली. हम एक साथ और अधिक यादें बनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते ... यादें जो प्यार, हंसी,  कंफर्ट, मूवी नाइट्स, झगड़े, वाइन, खुशियों से भरी है. हमारे जीवन में इस महत्वपूर्ण समय में सभी के प्यार और रोशनी के लिए धन्यवाद. प्यार रणबीर और आलिया . 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com