बॉलीवुड की दुनिया में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) फैंस के पसंदीदा कपल बन चुके हैं. दोनों अकसर एक-दूसरे के साथ नजर आते हैं. खास बात तो यह है कि बॉलीवुड के दीवानों को भी आलिया और रणबीर की जोड़ी काफी पसंद है. इससे इतर हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आलिया भट्ट को किस करते हुए रणबीर कपूर से गलती हो जाती है, जिसे लेकर दोनों ही शर्मा जाते हैं. आलिया और रणबीर के इस वीडियो को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं, साथ ही दोनों को 'बेस्ट जोड़ी भी कह रहे हैं.'
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का यह वीडियो जी सिने अवॉर्ड का है. इसमें आलिया भट्ट का नाम बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड के लिए चुना जाता है, जिस पर रणबीर कपूर उन्हें बधाई देने के तौर पर किस करने जाते हैं. लेकिन जैसे ही आलिया भट्ट पीछे मुड़ती हैं, दोनों के चेहरे टकराने वाले होते हैं. लेकिन तभी रणबीर कपूर अपना चेहरा पीछे की तरफ कर लेते हैं. दोनों के इस वीडियो को अब तक 6 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके अलावा आलिया और रणबीर की एक फोटो भी वायरल हो रही है, जिसमें दोनों साथ में स्टेज से नीचे उतरते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में नजर आने वाले हैं. फैंस को दोनों की फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. ब्रह्मास्त्र के जरिए आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पहली बार पर्दे पर साथ नजर आएंगे. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी यह फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होने वाली है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ इसमें अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्मों से इतर अकसर रणबीर और आलिया किसी भी फंक्शन में साथ नजर आते हैं. कुछ दिन पहले दोनों की शादी का फेक कार्ड भी खूब वायरल हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं