विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2023

Uorfi Javed: भाड़ में जाए रणबीर कपूर, उनकी क्या औकात- अपने फैशन को खराब बोलने पर बोलीं उर्फी जावेद

Urfi Javed: उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन के तौर पर जानी जाती हैं. वह अपने अतरंगी फैशन और ड्रेस को लेकर हर वक्त सुर्खियों में बनी रहती हैं. बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने उर्फी जावेद के अतरंगी फैशन की बुराई करते हुए बेड टेस्ट बताया था.

Uorfi Javed: भाड़ में जाए रणबीर कपूर, उनकी क्या औकात- अपने फैशन को खराब बोलने पर बोलीं उर्फी जावेद
Urfi Javed: उर्फी जावेद को रणबीर कपूर पर आया गुस्सा
नई दिल्ली:

टीवी अभिनेत्री उर्फी जावेद को अब सोशल मीडिया सेंसेशन के तौर पर जानी जाती हैं. वह अपने अतरंगी फैशन और ड्रेस को लेकर हर वक्त सुर्खियों में बनी रहती हैं. बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने उर्फी जावेद के अतरंगी फैशन की बुराई करते हुए बेड टेस्ट बताया था. जबकि रणबीर की बहन करीना कपूर ने उनके फैशन की तारीफ की थी. जिस पर अब अभिनेत्री ने प्रतिक्रिया दी है. फैशन के बेड टेस्ट बताने पर उन्होंने रणबीर कपूर के लिए कहा है कि वह भाड़ में जाएं. उनकी क्या औकात.

उर्फी जावेद ने हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बातचीत की. इस दौरान उर्फी जावेद ने करीना कपूर की तारीफ. उन्होंने करीना के लिए कहा, 'मैं हैरान रह गई थी. पहले तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ. मुझे लगा ये मजाक हो रहा है. उन्होंने कुछ बुरा कहा है और ये लोग मजाक कर रहे हैं मेरे साथ कि अच्छा कह दिया. लेकिन जब मैंने क्लिप देखा और उस दिन मुझे लगा मैंने कुछ हासिल किया है जिंदगी में.'

उर्फी जावेद ने आगे कहा, 'करीना कपूर ने मेरी तारीफ की है ! करीना कपूर ने ! वो जो गम था कि रणबीर कपूर ने बोला बेड टेस्ट. मैंने बोला  भाड़ में जाए रणबीर कपूर. करीना कपूर ने मेरी तारीफ कर दी है फिर क्या रणबीर की औकात.' इसके अलावा उर्फी जावेद ने और भी ढेर सारी बातें की हैं. आपको बता दें कि बीते दिनों रणबीर कपूर ने बहन करीना के शो  व्हाट वुमेन वांट में उर्फी जावेद के फैशन को लेकर कहा था,  'मुझे लगता तुम इस इंसान को जानते हैं कौन है ये ? इस पर रणबीर कपूर कहते हैं, 'यह उर्फी जावेद है न ? मैं इस तरह के फैशन का बहुत बड़ा फैन नहीं रहा हूं, लेकिन मेरा मानना है कि हम आज एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां अगर आप अपनी बॉडी के साथ सहज हैं ..' करीना ने उन्हें बीच में टोका और पूछा, 'गुड टेस्ट या बेड टेस्ट रणबीर ?  अभिनेता ने कहा, 'बेड टेस्ट.' 

नुकसान से बच गईं मलाइका अरोड़ा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com