विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2021

राणा दग्गुबाती ने सॉलिड बॉडी बनाकर उड़ाए होश, बाहुबली के 'भल्लालदेव' का वीडियो वायरल

राणा दग्गुबाती वैसे तो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव नजर नहीं आते है. लेकिन राणा के प्रति उनके फैन्स में दीवानगी का आलम यह है, कि जब भी राणा पोस्ट करते है तो कुछ ही समय में उसे देखने, लाइक और कमेंट करने वालों की संख्या लाखों तक पहुंच जाती है.

राणा दग्गुबाती ने सॉलिड बॉडी बनाकर उड़ाए होश, बाहुबली के 'भल्लालदेव' का वीडियो वायरल
राणा दग्गुबाती ने पोस्ट किया वीडियो
नई दिल्ली:

'बाहुबली' में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती वैसे तो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव नजर नहीं आते है. लेकिन राणा के प्रति उनके फैन्स में दीवानगी का आलम यह है, कि जब भी राणा पोस्ट करते है तो कुछ ही समय में उसे देखने, लाइक और कमेंट करने वालों की संख्या लाखों तक पहुंच जाती है. राणा की पोस्ट को केवल फैन्स ही नहीं टॉलीवुड - बॉलीवुड की सेलेब्रिटीज़ भी पसंद करती है. कुछ ऐसा ही नजर आया है राणा की इंस्टाग्राम पर 'वेलकम बैक माय ओल्ड फ्रेंड' कैप्शन के साथ की गई पोस्ट में. मिलिए राणा के 'पुराने दोस्त' से....

एक्शन से भरपूर मूवी बाहुबली में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती ने अपनी पोस्ट में मसल्स फ्लॉन्ट करते हुए 'wip' भी लिखा है, इस पोस्ट को राणा ने जैसे ही शेयर किया तो फैन्स ने लाखों लाइक, कमेंट के रुप में अपना प्यार राणा तक पहुंचा दिया. फैन्स के साथ ही श्रुति हासन, अल्लू सिरीश और आश्रिता दग्गुबाती अपने रिएक्शन इस पोस्ट पर दिए है. इस पोस्ट को देखकर माना जा सकता है, राणा की आने वाली मूवी एक्शन से भरपूर होगी. एक यूजर ने लिखा - बीस्ट मोड. तो दूसरे यूजर के कमेंट बॉक्स में लिखा "हॉल ऑफ़ टॉलीवुड,". राणा दुग्गुती अपनी बेहतरीन मसल्स और बॉडी के लिए न केवल तेलगू फिल्म इंडस्ट्री में पहचाने जाते हैं, बल्कि पूरी दुनिया में उनके हजारों फैन्स हैं. 

वहीं एक्टर राणा के वर्कफ्रंट की बात की जाए, तो राणा हाल में तेलुगु फिल्म 'अरण्य' में नजर आए थे. राणा की अगली फिल्म की बात की जाए वे तेलुगु फिल्म 'विराट पर्वम' में एक्टिंग करते नजर आने वाले है. इस फिल्म का निर्देशन वेणु उदुगुला ने किया है. इसमें साईं पल्लवी भी मुख्य भूमिका नजर आएंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rana Daggabati, राणा दुग्गुबाती
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com