
नमित मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बन रही रामायण इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चित और बेसब्री से इंतज़ार की जा रही फिल्मों में से एक है. इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स, वर्ल्ड क्लास वीएफएक्स टीम, ग्रैंड सेट्स और दमदार स्टारकास्ट के साथ ये फिल्म एक शानदार विजुअल और इमोशनल एक्सपीरियंस बनने जा रही है. रणबीर कपूर जहां राम के रोल में हैं, वहीं यश रावण का किरदार निभा रहे हैं. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इतना बड़ा क्लैश होने के बावजूद दोनों सुपरस्टार्स शायद ही फिल्म में एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं.
फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, 'मेकर्स ने वाल्मीकि रामायण के ओरिजिनल टेक्स्ट को फॉलो करने का फैसला लिया है, जिसमें भगवान राम और रावण की ज्यादातर कहानी एक-दूसरे से अलग चलती है. दोनों की दुनिया बिल्कुल अलग होती है और उनका आमना-सामना सिर्फ आखिरी युद्ध में ही होता है. असली कथा के अनुसार, राम रावण के बारे में तब ही जान पाते हैं जब सीता का हरण हो जाता है, और इसके बाद ही दोनों का आमना-सामना लंका की रणभूमि में होता है.'
नितेश तिवारी और उनकी टीम का ये क्रिएटिव फैसला कि रणबीर कपूर और यश के किरदार एक-दूसरे से दूर रहेंगे, रामायण की कहानी में गहराई जोड़ता है. राम और रावण की ये अलग-अलग यात्राएं एक धर्म और सद्गुण का प्रतीक, तो दूसरा अहंकार और शक्ति का प्रतिनिधि और यह चीज फिल्म के नैरेटिव को और भी दिलचस्प बनाएंगी.
यश जहां सीता बनी साई पल्लवी और हनुमान बने सनी देओल के साथ स्क्रीन पर दिखेंगे, वहीं रणबीर कपूर के साथ उनके सीन को लेकर अभी कुछ पक्का नहीं है. दरअसल, रणबीर इस वक्त संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें उनके साथ विक्की कौशल और आलिया भट्ट भी हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने जो खास लुक रखा है, उसे वो बदल नहीं सकते. ऊपर से रामायण की शूटिंग में जो देरी हो रही है, उसने और मुश्किल बढ़ा दी है. ऐसे में फिलहाल रणबीर का लुक या शेड्यूल बदलकर रामायण के लिए शूट करना मुमकिन नहीं लग रहा.
फिल्म की शूटिंग इस समय शहर के बड़े-बड़े सेट्स पर चल रही है. रामायण को दो भागों में बनाया जा रहा है, पहला पार्ट दिवाली 2026 में आएगा और दूसरा दिवाली 2027 में. रणबीर कपूर अपना काम पहले ही निपटा चुके हैं, जबकि यश ने मई की शुरुआत में उज्जैन जाकर महाकाल के दर्शन करने के बाद अपनी शूटिंग शुरू की है. नमित मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बन रही रामायण में रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश अहम किरदारों में नजर आएंगे.