विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2024

अयोध्या पहुंचीं कंगना रनौत ने गुरु राम भद्राचार्य से लिया आशीर्वाद, खास हवन में भी हुईं शामिल, देखें फोटोज

कंगना ने अपने एक्स हैंडल कई फोटोज शेयर कीं. तस्वीरों के साथ उन्होंने बताया कि वो अपने गुरु रामभद्राचार्य से भी मिलीं.

अयोध्या पहुंचीं कंगना रनौत ने गुरु राम भद्राचार्य से लिया आशीर्वाद, खास हवन में भी हुईं शामिल, देखें फोटोज
स्वामी रामभद्राचार्य के साथ कंगना रनौत
नई दिल्ली:

राम मंदिर उद्घाटन समारोह से पहले राजनेताओं के साथ-साथ मशहूर हस्तियां भी अयोध्या पहुंचने लगी हैं. भव्य मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होनी है जहां भगवान राम लला की मूर्ति रखी जाएगी. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बॉलीवुड और खेल जगत की जानी-मानी हस्तियों को निमंत्रण मिला है. इस मौके पर रणबीर कपूर, आयुष्मान खुराना, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन सहित कई ए-लिस्ट हस्तियों के भी शामिल होने की उम्मीद है. कंगना रनौत पहले ही अयोध्या पहुंच चुकी हैं और उन्होंने एक हवन में भी हिस्सा लिया.

कंगना ने अपने एक्स हैंडल कई फोटोज शेयर कीं. तस्वीरों के साथ उन्होंने बताया कि वो अपने गुरु रामभद्राचार्य से भी मिलीं. एक्ट्रेस ने लाल रंग की बनारसी साड़ी के साथ फुल गोल्ड ज्वैलरी पहनी हुई है. उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ बहुत ही प्यारा लुक लिया हुआ था. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, “आओ मेरे राम”. आज परमपूज्य श्री रामाचार्यभद्र जी से भेंट हुई. उनका आशीर्वाद लिया. उनके द्वारा आयोजित शास्त्रवत सामूहिक हनुमान जी यज्ञ में भाग लिया. अयोध्या धाम में श्री राम के स्वागत में सब राममयी हैं. कल अयोध्या के राजा झील वनवास के बाद अपने घर आ रहे हैं. आओ मेरे राम, आओ मेरे राम."

उद्घाटन समारोह के लिए निकलते समय रजनीकांत को भी एयरपोर्ट पर देखा गया. हाल ही में कंगना ने कहा कि वह अपनी खुशी बयां नहीं कर सकतीं और यह दिन देखने के लिए उन्होंने अपनी पिछली जिंदगी में कुछ सही किया होगा. कंगना ने कहा, "हम जाहिर नहीं कर सकते हमारी भावना और मैं तो बहुत राम भक्त हूं. मैं तो श्री राम की भक्त रही हूं, रामायण की भक्त रही हूं, उनकी कथाओं की भक्त रही हूं और हमारी खुशी की कोई सीमा नहीं है, हमारे कोई पिछले जन्म के अच्छे कर्म होंगे जो हमें ये दिन देखने को मिल रहा है. मेरे उत्साह की कोई सीमा नहीं है. मैंने अपने पिछले जीवन में कुछ अच्छे कर्म किए होंगे जिसके चलते मैं आज यह दिन देख पा रहा हूं.

इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, इंस्टाग्राम पर निमंत्रण के बारे में एक स्टोरी अपलोड की थी. कहानी में बैकग्राउंड में 'मंगल भवन' नाम का गाना बजते हुए एक निमंत्रण देखा गया. उन्होंने आभार भी जताया और हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया. निमंत्रण में राम मंदिर के इतिहास और इसका निर्माण कैसे हुआ यह दिखाया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com