
राखी सावंत (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राखी सावंत हुई भावुक
बताई बीते दिनों की बात
जानें क्या है असली नाम
Video: सपना चौधरी ने फिर मटकाई कमर, 'तेरी आंख्या का यो काजल' से लूटी सुर्खियां
राखी ने कहा, "मेरे परिवार ने मुझे इंटरटेमेंट इंडस्ट्री में जाने की इजाजत कभी नहीं दी और अगर वे मुझे नाचते देख लेते तो पीटकर लाल-पीला कर देते. आखिरकार मैं जब मुंबई पहुंची, तो मैंने कई निर्माताओं के सामने नाचना और अपनी प्रतिभा दिखाना शुरू किया, जिन्होंने मुझे बुरी नजर से भी देखा." उन्होंने कहा, "मैंने सोचा कि ऐसे विचार शून्य लोगों के सामने नाचने के बजाय मैं डांस बार में डांस करूंगी. मैंने कई बार ठुकराए जाने का सामना किया और लुक व रंग-रूप सुधारने के लिए सर्जरी का सहारा लिया.''
राखी सावंत ने भगवान वाल्मिकी को लेकर की अपनी टिप्पणी पर मांगी माफी
राखी ने आगे बताया, ''सर्जरी रूम में मैं नीरु भेदा के रूप में गई थी, लेकिन वहां अपने बेहतर रंग-रूप के साथ राखी सावंत के रूप में निकली." 'जज्बात संगीन से नमकीन तक' का प्रसारण जी टीवी पर होता है.
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं