विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2018

Omertà Trailer: आतंक का चेहरा बने राजकुमार राव, रोंगटे खड़े कर देगा Video

'सिटी लाइट', 'अलीगढ़' और 'शाहिद' जैसी शानदार फिल्में दे चुके हंसल मेहता और राजकुमार राव एक बार फिर 'ओमेर्टा' के जरिए दर्शकों के दिलों पर अपना जादू चलाने को तैयार हैं.

Omertà Trailer: आतंक का चेहरा बने राजकुमार राव, रोंगटे खड़े कर देगा Video
'ओमेर्टा' के ट्रेलर में इंटेंस लुक में दिखे राजकुमार राव.
नई दिल्ली: अभिनेता राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ओमेर्टा' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 'ओमेर्टा' पाकिस्तानी मूल के एक ब्रिटिश आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख के जीवन पर आधारित है. राजकुमार राव इसमें आतंकवादी का किरदार बखूबी निभाते नजर आ रहे हैं. उनकी शानदार एक्टिंग रोंगटे खड़े करने वाली है. ट्रेलर को अब तक 16 मिलियन से ज्यादा यू-ट्यूब व्यूज मिल चुके हैं. ट्रेलर में चश्मा लगाए और बड़ी डाढ़ी रखे राजकुमार राव ने इससे पहले कहा था कि फिल्म देखकर आपको इस खतरनाक दुनिया की असलियत पता चलेगा.

आतंकवादी उमर सईद शेख के किरदार में दमदार लग रहे राजकुमार राव, पोस्टर हुआ रिलीज

'सिटी लाइट', 'अलीगढ़' और 'शाहिद' जैसी शानदार फिल्में दे चुके हंसल मेहता और राजकुमार राव एक बार फिर 'ओमेर्टा' के जरिए दर्शकों के दिलों पर अपना जादू चलाने को तैयार हैं. 'ओमर्टा' एक इटेलियन शब्द है, जिसका अर्थ 'कोड ऑफ साइलेंस' होता है. 

देखें, फिल्म का ट्रेलर...

डराने आ रहे हैं श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव, फिल्म Stree में कुछ ऐसा होगा रोल

रिलीज से पहले फिल्म को कई पुरस्कार मिले हैं और इसे टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया गया था. फिल्म को जिओ मामी फिल्मोत्सव में भी प्रदर्शित किया गया था. 'स्विस एंटरटेनमेंट' के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता नाहिद खान हैं. फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज होगी.

VIDEO: राजकुमार राव से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com