विज्ञापन

"अपने बच्चे को पहले मालिक नहीं देखने देंगे" प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद राजकुमार राव-पत्रलेखा ने पहले इंटरव्यू में कही ये बात

मालिक के रिलीज के बीच राजकुमार राव और उनकी वाइफ पत्रलेखा ने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया था कि वह पेरेंट्स बनने वाले हैं. 

"अपने बच्चे को पहले मालिक नहीं देखने देंगे" प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद राजकुमार राव-पत्रलेखा ने पहले इंटरव्यू में कही ये बात
राजकुमार राव की मालिक हुई सिनेमाघरों में रिलीज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा एक नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं. उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी पहली प्रेग्नेंसी की घोषणा की. दोनों कलाकारों ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कोलाब पोस्ट शेयर करके लिखा, "बच्चे का आगमन होने वाला है- पत्रलेखा और राजकुमार." इसी बीच राजकुमार राव, जिनकी आज यानी 11 जुलाई को सिनेमाघरों में मालिक रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर वह चर्चा में हैं. मालिक में राजकुमार राव का कभी ना दिखने वाला अवतार देखने को मिल रहा है, जिसकी झलक फैंस को ट्रेलर में मिल रही है. 

इसी बीच अपने रोल के बारे में बात करते हुए राजकुमार राव ने कहा, "ऐसे गंभीर किरदार से बाहर निकलना, उसमें ढलने से ज़्यादा आसान होता है, क्योंकि उसमें ढलने के बाद भी आप उसे समझने की कोशिश करते हैं. दाढ़ी बढ़ाने और फिर लोगों की पिटाई करने की एक प्रक्रिया होती है, इसलिए इसमें समय लगता है. और किरदार के मूल को समझना तो बिल्कुल अलग बात है. क्योंकि मैंने पहले कभी इतना क्रूर किरदार नहीं निभाया, आप जानते हैं, इतनी ताकत वाला. उसका नाम ही मालिक है, जिसे समझने में मुझे समय लगा. लेकिन एक बार जब आप उसे समझ जाते हैं, तो बहुत मज़ा आता है, और फिर सफ़र बहुत रोमांचक हो जाता है."

एक हिंसक किरदार निभाने के बारे में बात करते हुए, पत्रलेखा ने मजाकिया अंदाज में कहा, , "मुझे याद है जब राजकुमार दिल्ली में 'ओमेर्टा' की शूटिंग कर रहे थे, तब मैं दिल्ली में थी. मैं सोच रही थी, 'ये क्या है?' बात ये है कि कुछ उलटा हो गया. शायद उसे पता ही नहीं है कि ये अवचेतन रूप से कैसे होता है."

जल्द ही माता-पिता बनने की बधाई देते हुए, जब उनसे कहा गया कि उनके बच्चे को राजकुमार राव के साथ उनकी पहली फिल्म "मालिक" नहीं दिखानी चाहिए, तो एक्टर ने हंसते हुए कहा,   "नहीं-नहीं, ऐसा नहीं है." आगे राजकुमार राव ने पेरेंटहुड पर कहा, "मैं एक पिता बनने जा रहा हूं, और मैं एक महान पति हूं इसलिए मैं बहुत-बहुत सावधान रह रहा हूं."

गौरतलब है कि राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म मालिक 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. पुलकित के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. यह पूर्व मिस वर्ल्ड के साथ राजकुमार की पहली फिल्म होगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com