विज्ञापन

बॉलीवुड के असली हैंडसम, इन पर यूं ही फिदा नहीं थीं पूरे देश की लड़कियां

आज के दौर के GenZ हीरोज बॉलीवुड के इन दो हैंडसम हंक हीरो के सामने फीके ही लगेंगे, क्योंकि इनका ऑरा ही कुछ ऐसा था. इस वायरल फोटो में देखिए स्टाइलिश अंदाज.

बॉलीवुड के असली हैंडसम, इन पर यूं ही फिदा नहीं थीं पूरे देश की लड़कियां
फिरोज खान और राजेंद्र कुमार की तस्वीर देख आप भी हो जाएंगे फिदा
नई दिल्ली:

आज के दौर के हीरो को देखकर हमें लगता है कि ये सबसे हैंडसम और स्टाइलिश हैं. लेकिन यकीन मानिए कि अगर आप 60-70 के दशक के इन दो हीरो की तस्वीर देख लेंगे तो आपका ख्याल बिलकुल बदल जाएगा कि आज के दौर के हीरो ही फिटनेस फ्रीक और स्टाइलिश होते हैं. क्योंकि इन दो हीरो को देखकर आप कहेंगे कि इनका ऑरा, इनका क्लास कुछ अलग ही हैं. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में भी यह हीरो बेहद हैंडसम और स्टाइलिश लग रहे हैं, आइए आपको भी दिखाते हैं बॉलीवुड की इन दो हैंडसम हंक की तस्वीर.

फिरोज खान और राजेंद्र कुमार की थ्रोबैक तस्वीर

इंस्टाग्राम पर oldisgoldfilms नाम से बने पेज पर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रहे फिरोज खान और राजेंद्र कुमार की एक तस्वीर पोस्ट की गई है. इस फोटो में फिरोज खान और राजेंद्र कुमार ब्लैक कलर का सूट पहने आंखों में चश्मा लगाए स्टाइलिश पोज देते नजर आ रहे हैं और दोनों एकदम फिट लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर फिरोज खान और राजेंद्र कुमार की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और सैकड़ों लोग इसे लाइक कर चुके हैं और कह रहे हैं ओल्ड इस फॉरएवर गोल्ड.

फिरोज खान का फिल्मी करियर
फिरोज खान आज हमारे बीच नहीं हैं, साल 2009 में उनका निधन हो गया था लेकिन उन्होंने अपने पूरे करियर में 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्होंने 1965 में आरजू, सफर, उपासना, मेला, अपराध, खोटे सिक्के, काला सोना, दयावान, यलगार जैसी कई फिल्मों में काम किया और साल 2007 में उनकी फिल्म वेलकम में उनके आईकॉनिक रोल को आज भी याद किया जाता है.

राजेंद्र कुमार का फिल्मी करियर
इसी तरह राजेंद्र कुमार के फिल्मी करियर की बात करें तो 1960 और 70 के दशक में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. इनमें धूल का फूल, दिल एक मंदिर, मेरे महबूब, संगम, आरजू, प्यार का सागर, तलाश जैसी कई फिल्में शामिल हैं. भारतीय सिनेमा के ये गोल्डन स्टार आज हमारे बीच नहीं हैं और 12 जुलाई 1999 को उनका निधन हो गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: