विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2025

'द ट्रेटर्स' से बाहर हुए राज कुंद्रा, बोले- शिल्पा सही कहती है मैं...

प्राइम वीडियो के धोखा और रणनीति पर आधारित रियलिटी शो द ट्रेटर्स से राज कुंद्रा बाहर हो गए हैं, जिसे करण जौहर होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.   

'द ट्रेटर्स' से बाहर हुए राज कुंद्रा, बोले- शिल्पा सही कहती है मैं...
Raj Kundra out of The Traitors : द ट्रेटर्स से बाहर हुए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा
नई दिल्ली:

होस्ट करण जौहर के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स' से बिजनेसमैन और अभिनेता राज कुंद्रा बाहर हो चुके हैं. उन्होंने अपने पहले तीन एपिसोड में शानदार प्रदर्शन किया. शो से बाहर होने पर राज ने कहा कि वह जीतने के लिए झूठ नहीं बोल सकते. शो विश्वास, धोखे और रणनीति का खेल है, जिसमें ‘इनोसेंट' को ‘ट्रेटर' की पहचान करनी होती है. हालांकि, राज कुंद्रा का यकीन दिल जीतने में है, न कि धोखे में. शो के दूसरे एपिसोड में राज कुंद्रा को 'ट्रेटर' के रूप में चुना गया. शो से बाहर होने पर राज ने कहा कि वे जीतने के लिए झूठ नहीं बोल सकते. उन्होंने बताया, ''मैं 'द ट्रेटर्स' में दिल और दोस्त जीतने आया था. मेरी पत्नी शिल्पा हमेशा कहती हैं कि मैं झूठ नहीं बोल सकता. यह मेरा स्वभाव नहीं है. मुझे खुशी है कि मैंने खुद को नहीं बदला. मैं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देता हूं.''

'द ट्रेटर्स' में राज कुंद्रा के साथ करण कुंद्रा, अंशुला कपूर, आशीष विद्यार्थी, एलनाज नौरोजी, हर्ष गुजराल, जन्नत जुबैर, अपूर्वा मुखिजा, जैस्मिन भसीन, लक्ष्मी मांचू, महीप कपूर, मुकेश छाबड़ा, रफ्तार, उर्फी जावेद, साहिल सलाठिया, सुधांशु पांडे जैसे कई सितारे शामिल हैं. इस शो में कुछ खिलाड़ी 'इनोसेंट' होते हैं, जिन्हें 'ट्रेटर्स' यानी गुप्त रूप से चुने गए धोखेबाजों को पहचानकर बाहर करना होता है.

यह शो प्राइम वीडियो पर 12 जून को रिलीज हो चुका है, जिसका निर्माण बीबीसी स्टूडियोज इंडिया प्रोडक्शंस और ऑल 3 मीडिया इंटरनेशनल ने संयुक्त रूप से किया है. यह शो आईडीटीवी के बाफ्टा और एमी पुरस्कार विजेता फॉर्मेट का भारतीय रूपांतरण है.
राज कुंद्रा ने हाल ही में अपनी पंजाबी फिल्म ‘मेहर' की घोषणा की है. अभिनेता ने मोहाली में राकेश मेहता निर्देशित फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी, जिसमें वह अभिनेत्री गीता बसरा के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. ‘मेहर' प्यार, जिंदगी और रिश्तों की एक आकर्षक कहानी है, जो 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा, राज के पास दो अन्य प्रोजेक्ट हैं, जिनकी घोषणा जल्द की जाएगी.

कुल तीन अपकमिंग फिल्मों के साथ वह पंजाबी सिनेमा में पैर जमाने के लिए तैयार हैं. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com