विज्ञापन

Raid 2 Box Office Collection: अजय देवगन की रेड-2 ने सात दिन में कमाए इतने करोड़, बजट तो वसूला लेकिन फायदा रहा कम

शुक्रवार (9 मई) से रेड 2 को करण शर्मा की रोमांटिक कॉमेडी भूल चूक माफ से कड़ी टक्कर मिलेगी, जिसमें राजकुमार राव और वामिका गब्बी लीड रोल में हैं.

Raid 2 Box Office Collection: अजय देवगन की रेड-2 ने सात दिन में कमाए इतने करोड़, बजट तो वसूला लेकिन फायदा रहा कम
Raid 2 Box Office Collection
नई दिल्ली:

राज कुमार गुप्ता की थ्रिलर फिल्म रेड 2 जिसमें अजय देवगन लीड रोल में हैं, ने एक्टर की हालिया हिट, विकास बहल की हॉरर फिल्म शैतान को पीछे छोड़ दिया है. रिलीज के अपने शुरुआती हफ्ते में इसने अच्छा परफॉर्म किया है. हालांकि यह अभी भी प्रेस्टीजियस 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री करने से पीछे है. लेकिन इसकी मौजूदा स्पीड को देखते हुए यह धीरे-धीरे और बेशक उस टार्गेट की तरफ बढ़ रही है. बुधवार को रेड 2 ने 4.75 करोड़ रुपये की कलेक्शन की जो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक का सबसे कम सिंगल डे कलेक्शन है.

यह मंगलवार के 7 करोड़ रुपये के कलेक्शन से कम है. इससे पहले रेड 2 हर दिन डबल डिजिट में कमाई कर रही थी, जिसने गुरुवार (1 मई, उद्घाटन दिवस), शुक्रवार, शनिवार और रविवार को 19.25 करोड़ रुपये, 12 करोड़ रुपये, 18 करोड़ रुपये और 22 करोड़ रुपये कमाए थे. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक रेड 2 का ओपनिंग वीक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डोमेस्टिक लेवल पर 90.5 करोड़ रुपये रहा. 

यह अभी भी 100 करोड़ रुपये के माइल स्टोन को पार करने से 10 करोड़ रुपये दूर है. ऐसा लग रहा है कि इस वीकएंड तक ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. शुक्रवार (9 मई) से रेड 2 को करण शर्मा की रोमांटिक कॉमेडी भूल चूक माफ से कड़ी टक्कर मिलेगी, जिसमें राजकुमार राव और वामिका गब्बी लीड रोल में हैं. हालांकि यह एक अलग तरह की फिल्म है और किसी फ्रैंचाइजी का हिस्सा नहीं है. रेड 2 गुप्ता की 2018 की हिट थ्रिलर रेड का सीक्वल है जिसमें देवगन भी लीड रोल में थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com