
अजय देवगन की मचअवेटेड फिल्म रेड 2, 1 मई को पूरे भारत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसने अपने पहले दिन ही दमदार परफॉर्मेंस दी. राज कुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म देवगन की 2018 की ब्लॉकबस्टर रेड का सीक्वल है और आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के सफर पर आधारित है. आइए इसके 5वें दिन के कलेक्शन पर नजर डालते हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अपने चौथे दिन सभी भाषाओं (शुरुआती अनुमान) के लिए भारत में लगभग 21.50 करोड़ रुपये की कमाई की और पांचवें दिन रेड 2 का कुल कलेक्शन 5 दिनों में लगभग 79 करोड़ रुपये रहा. यह फिल्म जल्द 100 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है जो कि शानदार है. सीक्वल के लिए पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और अजय देवगन की फैन फॉलोइंग ने सुनिश्चित किया कि फिल्म को अच्छी शुरुआत मिले.
रेड 2 की पावर
राज कुमार गुप्ता जो फिल्म के पहले पार्ट के भी डायरेक्टर थे उन्होंने दूसरे पार्ट में भी अपना जादू जारी रखा है. रितेश शाह, करण व्यास और जयदीप यादव की लिखी गई इस फिल्म की कहानी दर्शकों को एक ऐसी कहानी देती है जो उन्हें अपनी सीट से बांधे रखती है. इस फिल्म को पैनोरमा स्टूडियो और टी-सीरीज फिल्म्स के बैनर तले अभिषेक पाठक, कुमार मंगत पाठक, भूषण कुमार, गौरव नंदा, कृष्ण कुमार और प्रज्ञा सिंह ने प्रोड्यूस किया है.
नए कलाकार और किरदार
इस दूसरी किस्त में एक बड़ा बदलाव लीड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज की जगह वाणी कपूर को लेना है. हालांकि उनके किरदार के बारे में अभी भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन फैन्स यह देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि वह फिल्म की कहानी में कितनी गहराई जोड़ती हैं. इसके अलावा, रितेश देशमुख भी इस फ्रेंचाइजी में शामिल हो गए हैं. ग्रे शेड के उनके किरदार से कहानी में एक नया और थोड़ा सॉलिड कॉम्पिटीशन आने की उम्मीद है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं