विज्ञापन
This Article is From May 17, 2018

गुलजार ने कहा कुछ ऐसा, स्टेज पर ही रो पड़ीं 'राज़ी' की डायरेक्टर

आलिया भट्ट की 'राज़ी' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है और फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. 'राज़ी' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले 6 दिन में 51.24 करोड़ रु. का आंकड़ा पार कर लिया है.

गुलजार ने कहा कुछ ऐसा, स्टेज पर ही रो पड़ीं 'राज़ी' की डायरेक्टर
मेघना गुलजार ने बनाई है 'राज़ी'
नई दिल्ली: आलिया भट्ट की 'राज़ी' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. 'राज़ी' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले 6 दिन में 51.24 करोड़ रु. का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म का बजट लगभग 35-40 करोड़ रु. बताया जाता है. 'राज़ी' की सफलता का जश्न मनाया गया और इस मौके पर मशहूर फिल्म डायरेक्टर-शायर गुलजार भी मौजूद थे. गुलजार ने बिटिया मेघना गुलजार के साथ स्टेज शेयर किया और 'राज़ी' की सफलता को लेकर कुछ ऐसे शब्द कहे कि मेघना की आंखें नम हो गईं.

Video: Race 3 के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंची सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड, सबकी निगाहें उन्हीं पर टिकीं
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on


संजय कपूर ने चंकी पांडे का कुछ ऐसे उड़ाया मजाक, हंसने पर हो जाएंगे मजबूर

गुलजार ने इस मौके पर कहा, "यही वह पीढ़ी है जो सिनेमा को इस प्रतिष्ठा तक लेकर आई है...जी चाहता है कि इनका हाथ पकड़ लूं और आगे लेकर जाऊं." वाकई एक पिता के लिए ये बहुत ही गर्व का पल था, और बिटिया का इमोशनल होना भी लाजिमी था. मेघना गुलजार इससे पहले 'तलवार' जैसी सक्सेसफुल फिल्म भी बना चुकी हैं, और यह उनकी लगातार दूसरी सफलता है. मेघना अकसर विषय आधारित फिल्म बनाती हैं और ऐसा ही 'राज़ी' के बारे में भी है.

'नागिन 3' की टीम हुई कन्फ्यूज, नागिन डांस से पहले दिखाया 'बाबाजी का ठुल्लू'... देखें वीडियो

फिल्म की सफलता के जश्न के इस मौके पर करण जौहर भी मौजूद थे. करण जौहर फिल्म के प्रोड्यूसर हैं और उन्होंने पूरे प्रोग्राम की मेजबानी की और पत्रकारों के सवालों के दिलचस्प जवाब भी दिए. 'राज़ी' हरिदंर सिक्का की किताब 'कॉलिंग सहमत' पर आधारित है. फिल्म के गाने गुलजार ने लिखे हैं. 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com