Pushpa 3 first glimpse: अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2: द रूल को लेकर लगातार बज बना हुआ है. फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का पहला पार्ट पुष्पा: द राइज साल 2021 में रिलीज हुआ था. इस फिल्म के बाद अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के फैंस पुष्पा 2 का इंतजार कर रहे हैं. वहीं पुष्पा 2 के प्रमोशन के चक्कर में फिल्म के मेकर्स से ऐसी गलती हो गई है कि उन्होंने पुष्पा 3 के पहले पोस्टर की झलक दिखा डाली है. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
दरअसल फिल्म के मेकर्स ने स्टूडियो से अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के पीछे पुष्पा 3 के पोस्टर की पहली झलक दिख रही है. अल्लू अर्जुन की पुष्पा 3 का नाम पुष्पा: 3 द रैम्पेज है. जिसमें जबरदस्त ड्रामा, दमदार एक्शन और शायद पुष्पा की यात्रा का अंतिम अध्याय देखने को मिले. सोशल मीडिया पर पुष्पा: 3 द रैम्पेज की पहली झलक तेजी से वायरल हो रही है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के फैंस पोस्टर को खूब पसंद कर रहे हैं.
#Pushpa3TheRampage - Confirmed#AlluArjun #Pushpa2 #Pushpa #Pushpa2TheRuleBookings #Pushpa2TheRuleOnDec5th #Pushpa2WildfireJAAthara #PushpaTheRule pic.twitter.com/Y3Bv14VPft
— it's cinema (@its_cinema__) December 3, 2024
रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 का बजट लगभग 500 करोड़ रुपये है. इस फिल्म की सीक्वल साल 2021 में आया था और ये सिर्फ 150 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ का कलेक्शन किया था. पुष्पा 2 को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका के साथ फहाद फासिल अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. पहली फिल्म, पुष्पा: द राइज़ ने दर्शकों को अल्लू अर्जुन की तरफ से निभाए गए पुष्पा के निडर और उग्र किरदार से परिचय कराया थी. अब पुष्पा 2: द रूल में कहानी की नई ऊंचाई देखने को मिलेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं