विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2025

पुष्पा 2 ओटीटी रिलीज: नेटफ्लिक्स पर आएगी अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म!

पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल, राव रमेश, जगपति बाबू, सुनील और अनसूया भारद्वाज जैसे कई अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.

पुष्पा 2 ओटीटी रिलीज: नेटफ्लिक्स पर आएगी अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म!
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी पुष्पा 2!
नई दिल्ली:

पुष्पा 2: द रूल की लोकप्रियता दुनियाभर में खूब देखने को मिल रही है. पिछले साल रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी की. हर कोई पुष्पा 2 को खूब पसंद कर रहा है. वहीं कई ऑडियंस ओटीटी पर रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. आइए जानते हैं पुष्पा 2: द रूल किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

पुष्पा 2: द रूल ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1800 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. पुष्पा 2 नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है. हालांकि इसकी कोई रिलीज डेट नहीं आई है.

आपको बता दें कि मैथ्री मूवी मेकर्स की इस हाई-बजट फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल, राव रमेश, जगपति बाबू, सुनील और अनसूया भारद्वाज जैसे कई अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. देवी श्री प्रसाद द्वारा रचित संगीत फिल्म के प्रभाव को बढ़ाता है. जबकि पुष्पा 2 का निर्देशन सुकुमार ने किया है. इस फिल्म ने अल्लू अर्जुन को पैन इंडिया स्टार बना दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com