पुष्पा के दोनों ही पार्ट्स में अल्लू अर्जुन का एक डायलॉग काफी फेमस हुआ. डायलोग ये कि पुष्पा, झुकेगा नहीं साला. इस डायलोग ने फैन्स को फिल्म के अंदर जितना एंटरटेन किया. उतना ही जलवा बॉक्स ऑफिस पर भी दिखाया है. खासतौर से अल्लू अर्जुन की इस फिल्म के दूसरे पार्ट, पुष्पा 2 द राईज ने. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का एक नया रिकॉर्ड बनाया है. जिसका वास्ता तीस यानी कि 30 के आंकड़े से है. आपको समझता हैं क्या पुष्पा 2 द राईस के कलेक्शन का 30, 30, 30 का गणित. जो अपने आप में एक नई मिसाल बन गया है.
3️⃣0️⃣
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 12, 2024
3️⃣0️⃣
3️⃣0️⃣
3️⃣0️⃣
3️⃣0️⃣
3️⃣0️⃣
3️⃣0️⃣
Pushpa 2 becomes the first ever film in the history of Indian cinema to score ₹30 cr+ continuously for 1st 7 days in Hindi
क्या है पुष्पा 2 द राईज का नया रिकॉर्ड?
पुष्पा 2 द राइज जिस दिन से रिलीज हुई है. उस दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. अल्लू अर्जुन के फैन्स इस मच अवेटेड मूवी को देखने के लिए सिनेमाघरों में टूट पड़े हैं. कोई भी फिल्म जब रिलीज होती है. तब उसके डे वन की कमाई से लेकर आने वाले दिनों की कमाई में उतार चढ़ाव आते रहते हैं. लेकिन पुष्पा टू द राइज इस मामले में एकदम अलग साबित हुई है. इस फिल्म ने पहले दिन जितने करोड़ की कमाई की. उतनी ही कमाई पूरे हफ्ते तक की. जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है.
क्या है 30, 30, 30, 30, 30, 30, 30 का गणित?
साउथ इंडियन मूवीज के फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजय बालन ने इस बारे में एक दिलचस्प ट्वीट किया है. उन्होंने लाइन से 30 का डिजिट एक के नीचे एक लिखा है. और, आखिर में लिखा है कि पुष्पा 2 द राईज इंडियन सिनेमा के इतिहास की ऐसी पहली फिल्म बन गई है जिसने सात दिन तक लगातार 30, 30 करोड़ रु. की कमाई की है. यानी कि वीकेंड के तीन दिन पूरे होने के बाद, वर्किंग डेज पर भी पुष्पा 2 द राईज की कमाई में कोई गिरावट नहीं आई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं