अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मूवी पुष्पा 2 द रूल का क्रेज फैंस के सिर से उतरने को तैयार नहीं है. साल 2024 के आखिर में रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा गजब ढाया कि मेकर्स शायद पैसे गिनते गिनते भी थक गए होंगे. अल्लू अर्जुन की ये फिल्म कमाई के कई नए कीर्तिमान गढ़ने में कामयाब रही. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर 60 दिन से ज्यादा का सफर पूरा कर चुकी है. ओटीटी पर भी अब पुष्पा टू द रूल रिलीज हो चुकी है. इसके बाद भी सिनेमाघरों में फिल्म की कमाई का सिलसिला थम नहीं रहा है. 61वें दिन भी इस फिल्म ने काफी बेहतर कलेक्शन किया.
61वें दिन भी जारी फिल्म का कलेक्शन
पुष्पा 2 द रूल ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. इसके बाद भी फिल्म के कमाई के आंकड़े निराशाजनक नहीं हुए है. जो ये बताते हैं कि ऑडियंस अब भी अल्लू अर्जुन का स्वैग और रश्मिका मंदाना की अदाएं देखने थियेटर तक जा रही है. फिल्म 60 दिन का रन सक्सेसफुली पूरा कर चुकी है. उसके बाद भी फिल्म की कमाई की रफ्तार ठीक ठाक चल रही है. Sacnilk वेबसाइट के आंकड़ों की मानें तो 61वें दिन फिल्म ने 3 लाख रु. की कमाई की है. ये आंकड़ा सुनने में छोटा लग सकता है. लेकिन जो फिल्म लगातार दो महीने से थियेटर्स में लगी हुई है और अब ओटीटी पर भी आ चुकी है. उसे देखने अब भी इतने दर्शक पहुंच रहे हैं. ये एक बड़ी बात है.
फिल्म की कुल कमाई
थियेटर में लगातार कमाई कर रही पुष्पा 2 द रूप मूवी का कुल कलेक्शन 1233.65 करोड़ रु. बताया जा रहा है. ये फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज हो चुकी है. ओटीटी पर आने के बाद से फिल्म को इस प्लेटफॉर्म पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. आपको बता दें इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना के अलावा फहद फासिल भी अहम रोल में नजर आए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं