पुणे पुलिस ने ट्वीट कर जैकलीन फर्नांडिस की तारीफ की, कही ये बड़ी बात

जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) लगातार लोगों की मदद कर रही हैं. उन्होंने YOLO (You Only Live Once) फाउंडेशन को लॉन्च किया है. यह लगातार लोगों की मदद कर रहा है.

पुणे पुलिस ने ट्वीट कर जैकलीन फर्नांडिस की तारीफ की, कही ये बड़ी बात

jacqueline fernandez जैकलीन फर्नांडिस का पुणे पुलिस ने किया धन्यवाद

नई दिल्ली:

कोरोना महामारी (Corona Virus) ने देशभर में दहशत का माहौल बना दिया है. रोजाना आ रहे सक्रीय मामले हैरान कर देने वाले हैं.  वर्तमान में कई संस्थाएं और बॉलीवुड सेलेब्स मिलकर लोगों की मदद करने में जुटे हैं. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) भी लगातार मदद कर रही हैं.  एक्ट्रेस जरूरत मंद लोगों की मदद करने के लिए एक फॉउंडेशन (YOLO (You Only Live Once) लॉन्च की थी. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पहले साझा की थी.

अब एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस को सलाम करते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा-  "मैं पुणे सिटी पुलिस को सलाम करती हूं, जो फ्रंटलाइन पर बेजोड रुप से मेहनत कर रहे हैं. इस महामारी से जंग जीतने में हमारा निस्वार्थ साथ दे रहे हैं. हम आपके साथ हैं." बता दें कि एक्ट्रेस के इस ट्वीट का पुणे पुलीस ने रीट्वीट कर कहा- "पुणे पुलिस के प्रति उनके योगदान के लिए जैकलीन को धन्यवाद कहा है. आपका ये सहयोग हमारी टीम के लिए काफी मददगार रहेगा. जो इस महामारी के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रोतसाहित करेगा." 

जैकलीन फर्नांडिज  एक नहीं बल्कि गैर सरकारी कई संस्थाओं से साथ मिलकर लोगों की मदद कर रही हैं. बता दें कि रोटी बैंक एनजीओ के साथ मिलकर उन्होंने 1 लाख लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की थी. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने फेनलाइनफाउंजेशन के साथ मिलकर उन्होंने जानवरों के लिए भी खाने और उनके स्वस्थ रहने की व्यवस्था भी की. इसके साथ ही जैक्लीन फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए भी मास्क और सैनिटाइजर मुहैया करवा रही हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके साथ ही जैकलीन फर्नांडीज ने कहा कि "हमें एक जिंदगी मिली है हम लोगों की मदद कर बहुत कुछ बदल सकते हैं." उन्होंने आगे कहा कि "मुझे येलो फाउंडेशन की घोषणा करके काफी गर्व महसूस हो रहा है. इस कठिन समय में येलो कई लोगों की मदद करने में जुटा है. हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि हम जरूरत मंद लोगों की हर तरह से मदद कर सकें यह एक नहीं कई जिंदगियों को बदल देगा" जैकलीन के अलावा सोनू सूद, सलमान खान, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट जैसे कई सेलेब्स लोगों की मदद कर रहे हैं.