कोरोना महामारी (Corona Virus) ने देशभर में दहशत का माहौल बना दिया है. रोजाना आ रहे सक्रीय मामले हैरान कर देने वाले हैं. वर्तमान में कई संस्थाएं और बॉलीवुड सेलेब्स मिलकर लोगों की मदद करने में जुटे हैं. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) भी लगातार मदद कर रही हैं. एक्ट्रेस जरूरत मंद लोगों की मदद करने के लिए एक फॉउंडेशन (YOLO (You Only Live Once) लॉन्च की थी. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पहले साझा की थी.
I salute @PuneCityPolice who have been tirelessly working on the frontline and contributing selflessly in our fight with Covid 19. We are in this together ???????? https://t.co/5PtEbC46fo
— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) May 12, 2021
अब एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस को सलाम करते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा- "मैं पुणे सिटी पुलिस को सलाम करती हूं, जो फ्रंटलाइन पर बेजोड रुप से मेहनत कर रहे हैं. इस महामारी से जंग जीतने में हमारा निस्वार्थ साथ दे रहे हैं. हम आपके साथ हैं." बता दें कि एक्ट्रेस के इस ट्वीट का पुणे पुलीस ने रीट्वीट कर कहा- "पुणे पुलिस के प्रति उनके योगदान के लिए जैकलीन को धन्यवाद कहा है. आपका ये सहयोग हमारी टीम के लिए काफी मददगार रहेगा. जो इस महामारी के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रोतसाहित करेगा."
Pune Police thanks @Asli_Jacqueline for her generous contribution towards the Pune Police Foundation. Your kind gesture will go a long way for our team that continues to perform their duties on the frontline in this pandemic.#WeAreTogether@CPPuneCity@Asli_Jacqueline
— PUNE POLICE (@PuneCityPolice) May 12, 2021
जैकलीन फर्नांडिज एक नहीं बल्कि गैर सरकारी कई संस्थाओं से साथ मिलकर लोगों की मदद कर रही हैं. बता दें कि रोटी बैंक एनजीओ के साथ मिलकर उन्होंने 1 लाख लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की थी. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने फेनलाइनफाउंजेशन के साथ मिलकर उन्होंने जानवरों के लिए भी खाने और उनके स्वस्थ रहने की व्यवस्था भी की. इसके साथ ही जैक्लीन फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए भी मास्क और सैनिटाइजर मुहैया करवा रही हैं.
इसके साथ ही जैकलीन फर्नांडीज ने कहा कि "हमें एक जिंदगी मिली है हम लोगों की मदद कर बहुत कुछ बदल सकते हैं." उन्होंने आगे कहा कि "मुझे येलो फाउंडेशन की घोषणा करके काफी गर्व महसूस हो रहा है. इस कठिन समय में येलो कई लोगों की मदद करने में जुटा है. हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि हम जरूरत मंद लोगों की हर तरह से मदद कर सकें यह एक नहीं कई जिंदगियों को बदल देगा" जैकलीन के अलावा सोनू सूद, सलमान खान, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट जैसे कई सेलेब्स लोगों की मदद कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं