
प्रियंका चोपड़ा का ने चलाई स्पोर्ट्स बोट
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक हर जगह प्रियंका चोपड़ा अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. अपनी खूबसूरती और दिलकश अंदाज़ से प्रियंका फैंस की देसी गर्ल बन गई हैं. भले ही अब वो निक जोनस से शादी के बाद में अमेरिका में हैं लेकिन फैंस अपनी इस देसी गर्ल को बहुत ज्यादा मिस करते हैं. यही वजह है कि प्रियंका भी अपने फैंस के साथ इस लंबी दूरी को सोशल मीडिया के जरिये कम करने की कोशिश करती हैं. प्रियंका अपने फैंस से कनेक्टेड रहने के लिए लगातार अपनी हॉट और ब्यूटीफुल पिक्स अपलोड करती रहती हैं. फैंस को एक बार फिर प्रियंका का बेहद ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा है. दरअसल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों शूटिंग के लिए स्पेन में हैं. इस दौरान अपने काम से वक्त निकालकर प्रियंका ने फुरसत के पल बिताए जिनकी तस्वीरें इंटरनेट पर आग लगा रही हैं.
यह भी पढ़ें
Priyanka Chopra या हिना खान किसकी स्लिट साटिन ड्रेस ने अपनी तरफ खींची आपकी निगाहें, जानिए दोनों के आउटफिट में क्या रहा सबसे खास
VIDEO: प्रियंका चोपड़ा ने जबरदस्त भांगड़ा कर मनाया अपनी मैनेजर का बर्थडे, जेब में हाथ डाल खड़े निहारते रहे निक
रेड कारपेट पर वॉक कर ये एक्ट्रेस जीत चुकी हैं अपने फैन्स का दिल, कान्स फिल्म फेस्टिवल का लगातार रही हैं हिस्सा
पानी के बीच अठखेलियाँ करती नज़र आईं प्रियंका
अपने काम से खुद के लिए वक्त निकाल कर एंजॉय कैसे करना है ये कोई प्रियंका चोपड़ा से सीखे. प्रियंका एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को पूरा करते हुए अपनी लाइफ को फुल ऑन एंजॉय करती हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से अपना एक बेहद दिलचस्प वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है. ये वीडियो स्पेन में वेलेंसिया का है जहां प्रियंका पानी के साथ अठखेलियां करती हुई देखी जा सकती हैं. दरअसल प्रियंका लंबे समय से लंदन में अपनी अपकमिंग सीरीज 'सिटाडेल' की शूटिंग कर रही थीं, लेकिन लंबे शेड्यूल के बाद अब वो स्पेन में शूटिंग कर रही हैं. इस दौरान प्रियंका ने अपने काम से समय निकालकर अपने को स्टार और मॉम के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया है और उसकी कुछ झलकियां उनकी हॉट तस्वीरों में नजर आ रही हैं. प्रियंका ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा किया है जिसमें वो बोट चलाती हुई दिखाई दे रही हैं. हमेशा की तरह प्रियंका की खूबसूरती फैंस को घायल कर रही है. पानी के बीच देसी गर्ल का ये अंदाज फैंस को ही नहीं बल्कि उनके पति निक जोनस को भी दीवाना बना रहा है. उनके पति ने प्रियंका की तस्वीर पर कॉमेंट करते हुए लिखा 'Damn girl'.
पलक झपकते वायरल हो गया प्रियंका का वीडियो
प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके फैंस करोड़ों में हैं. बॉलीवुड से हॉलीवुड में एंट्री लेने के बाद प्रियंका चोपड़ा के फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है. यही वजह है कि प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें और वीडियो पलक झपकते ही इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं. वेलेंसिया के बीच याच पर मस्ती करते हुए की तस्वीर हो या फिर अपने क्यूट डॉगी 'डायना' को किस करते हुए की फोटो को प्रियंका का हर अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. इस बीच प्रियंका का पानी के बीच एडवेंचर देखकर फैंस उनके रोमांच को महसूस कर रहे हैं प्रियंका के इस वीडियो को इंटरनेट पर अब तक 19 लाख 50,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के कमेंट बॉक्स पर फैंस के डिफरेंट रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं. प्रियंका की एक फैन ने लिखा 'Queen of million hearts' तो वहीं उनके एक और मैंने लिखा फैंटास्टिक राइड.