विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2021

Priyanka Chopra लंदन में यूं नाव चलाती आईं नजर, वायरल हुआ एक्ट्रेस का शानदार वीडियो

बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपना खूब नाम कमाने वाली मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती नजर आ रही हैं. हालही में उन्होंने एक वीडियो शेयर है, जिसमें उन्हें नाव चलाते हुए देखा जा सकता है.

Priyanka Chopra लंदन में यूं नाव चलाती आईं नजर, वायरल हुआ एक्ट्रेस का शानदार वीडियो
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड और हॉलीवुड में खूब नाम कमाने वाली मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती नजर आ रही हैं. प्रियंका अपने शानदार लुक और डिफरेंट अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. आए दिन सोशल मीडिया पर उनके फोटो और वीडियो वायरल होते नजर आते हैं. वहीं हालही में उन्होंने अपना एक नया अंदाज दिखते हुए एक शानदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्हें नाव चलाते हुए देखा जा सकता है.

नाव चलाते हुए वीडियो किया शेयर

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस शानदार वीडियो में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Video) को बड़े मजे से नाव चलाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो उनका एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में उन्होंने अर्जुन कपूर का फेमस सॉन्ग 'मस्त मलंग' लगाया हुआ है. फैन्स उनके इस अंदाज कको खूब पसंद कर रहे हैं. उनके इस वीडियो पर कुछ ही समय में 2.2 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. साथ ही वीडियो पर 232 हजार लाइक और 1,030 हजार कमेंट भी आ चुके हैं. 

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का वर्कफ्रंट

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को आखिरी बार 'द व्हाइट टाइगर' और 'द स्काइ इज पिंक' फिल्मों में देखा गया था. वहीं एक्टिंग के अलावा प्रियंका का खुद का एक प्रोडक्शन हाउस भी है. जिसका नाम है 'पर्पल पेबल्स पिक्चर्स' है. प्रियंका के इस प्रोडक्शन हाउस के तहत वेंटिलेटर, सर्वन, पाहुना, फायरबैंड, पानी, द स्काई इज पिंक, द व्हाइट टाइगर जैसी फिल्म प्रोड्यूस हुई हैं. इसी के साथ प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों लंदन में अपनी सीरीज सिटाडेल की शूटिंग में व्यस्त हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: