विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2019

समुद्र की लहरों को देखने के बाद खुद को काबू नहीं कर पाईं प्रियंका चोपड़ा, निक को अकेला छोड़ कर डाला यह काम

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों निक जोनस (Nick Jonas) के संग विदेशों  में छुट्टियां मना रही हैं. मियामी (Miyami) में प्रियंका अपनी छुट्टियों में की गई मौज मस्ती की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं.

समुद्र की लहरों को देखने के बाद खुद को काबू नहीं कर पाईं प्रियंका चोपड़ा, निक को अकेला छोड़ कर डाला यह काम
Priyanka Chopra इन दिनों विदेशों में छुट्टियां मना रहीं हैं
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों निक जोनस (Nick Jonas) के संग विदेशों  में छुट्टियां मना रही हैं. मियामी (Miami) में प्रियंका अपनी छुट्टियों में की गई मौज मस्ती की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. उनकी (Priyanka Chopra) तस्वीरें देखकर फैंस अपनी खुशी उनकी टाइम पर जाहिर कर रहे हैं. छुट्टियों में प्रियंका अपने लुक और अंदाज का खूब ख्याल रख रही हैं. पिछले कुछ दिनों से वह लगातार समुद्र की लहरों के साथ मस्ती करते हुए देखी जा रही हैं. कभी वह (Priyanka Chopra) डांस करते दिखाई देती हैं तो कभी निक (Nick Jonas) के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आती हैं लेकिन इस बार प्रियंका ने सबको हैरान करके रख दिया. समुद्र की लहरों पर प्रियंका (Priyanka Chopra) अकेले जेट स्कीइंग करती नजर आईं.  

प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस पर फिदा हुए निक जोनास, देसी गर्ल बोली- बहुत ही खराब बीवी हूं मैं...

शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा और निक का मजेदार म्यूजिकल Video, जोनास ब्रदर भी आए नजर

ध्यान देने वाली बात यह है कि इस दौरान प्रियंका (Priyanka Chopra) के साथ उनके पति (Nick Jonas) नजर नहीं आ रहे थे. जबकि अब तक की उनकी सभी तस्वीरों में निक  हर जगह दिखाई दिए थे. प्रियंका (Priyanka Chopra)  समुद्र के प्रति अपने प्यार को पहले भी जाहिर कर चुकी हैं. लिहाजा कह सकते हैं कि समुद्र को लहरों को देखने के बाद प्रियंका (Priyanka Chopra) खुद को काबू नहीं कर पाईं और निक को अकेला छोड़ खुद ही पानी में उतर गईं.  

प्रियंका और निक बिल्कुल कूल अंदाज में मियामी में चहलकदमी करते देखे जा रहे हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार शेयर हो रही हैं. 

प्रियंका चोपड़ा ने ट्रोलर्स की लगाई क्लास, बोलीं- 'जिनकी कोई साख नहीं है, उन्हें...'

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com