कान फिल्म फेस्टिवल 2019 (Cannes Film Festival 2019) के रेड कार्पेट (Red Carpet) पर शिमरी ब्लैक मैरून ड्रैस में अपने खूबसूरत अंदाज के साथ एंट्री करने वाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. कान फिल्म फेस्टिवल 2019 (Cannes Film Festival 2019) के दौरान देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनास (Nick Jonas) का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2019) की कुछ फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं, जो देखते ही देखते वायरल होने लगी.
इन फोटोज में निक जोनस (Nick Jonas) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) साथ में कहीं रोमांस करते तो कहीं मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2019) से जुड़ी अपनी फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. हाल ही में पोस्ट की हुई कुछ फोटो में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) ब्राइड और ग्रूम लग रहे हैं. एक तरफ जहां प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने व्हाइट गाउन और डायमंड ज्वैलरी से अपने लुक को खूबसूरत बनाया, तो वहीं दूसरी तरफ निक जोनास (Nick Jonas) भी व्हाइट ब्लेजर और पैंट में नजर आए. अपने इस लुक में दोनों ने काफी खूबसूरत और रोमांटिक अंदाज में फोटो भी क्लिक करवाई.
Met Gala में इस सिंगर ने पहनी ऐसी ड्रेस, रितेश देशमुख बोले- बदन पे सितारे लपेटे हुए...
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने निक जोनास के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा 'Mon Amour' यानी 'मेरा प्यार'. प्रियंका चोपड़ा ने अपनी अगली फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उसे कैप्शन दिया 'रिवेरा रोमांस'.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने कान फिल्म फेस्टिवल 2019 (Cannes Film Festival 2019) की चोपार्ड पार्टी की फोटो शेयर की. उनकी एक फोटो में निक जोनस (Nick Jonas) प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की ड्रेस ठीक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा कुछ फोटोज में दोनों हाथ में हाथ डाले साथ समय बिताते नजर आ रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के अलावा निक जोनस (Nick Jonas) ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ की फोटो शेयर कीं. अपनी पत्नी (Priyanka Chopra) के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने (Nick Jonas) कैप्शन दिया 'चीकी.' उनकी इस फोटो में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ऑरेंज ड्रेस में नजर आ रही हैं, वहीं निक जोनस (Nick Jonas) ने ब्राउन ब्लेजर पहना हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं