बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) असम के बाद अब बिहार बाढ़ (Bihar Flood) पीड़ितों की मदद के लिए सामने आई है. प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास (Nick Jonas) ने बाढ़ प्रभावित राज्य बिहार को भी दान किया. बिहार में 11 जिलों की 25 लाख आबादी बाढ़ग्रस्त हुई है. इस वर्ष अब तक बाढ़ से 8 लोगों की मौत हुई है, जिनमें दरभंगा और पश्चिम चंपारण के चार-चार लोग शामिल हैं. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सहायता करने का फैसला किया है.
#Biharfloods@nickjonas and I have made a donation, now it's your turn.@goonj: https://t.co/BHMYJa8ao1@FeedingIndia:https://t.co/lKFurhscCm
— PRIYANKA (@priyankachopra) July 28, 2020
pic.twitter.com/CmE0bDI8gy
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने लिखा: "भारत में मानसून ने देश के कई हिस्सों में भारी तबाही मचाई है. बिहार राज्य जहां मैं पैदा हुई थी वहां लगातार बारिश के चलते बाढ़ आ गई है. असम की तरह यहां भी लोग प्रभावित हो गए हैं और कई लोग विस्थापित हो गए हैं. वे लोग तबाही से जूझ रहे हैं, उन्हें हर संभव मदद की जरूरत है, जो हम कर सकते हैं. निक और मैंने पहले ही कुछ संगठनों को दान दे दिया है, जिनकी टीम राज्य में सक्रिय है और हर संभव मदद के लिए आगे है. अब आपकी बारी है."
रणवीर सिंह और इलियाना डिक्रूज का थ्रोबैक Video वायरल, 'बॉयफ्रेंड बना ले' सॉन्ग पर मचाया धमाल
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने फैंस को भी मदद के लिए डोनेशन के लिए कहा है. बिहार में बाढ़ प्रभावित इलाकों में सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, खगड़िया और सारण बाढ़ से प्रभावित हैं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 17 टीमें और एसडीआरएफ की आठ टीमें बचाव अभियान में जुटी हुई है. प्रभावित इलाके से अब तक 1.67 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं