प्रिया प्रकाश वारियर और रोशन अब्दुल राउफ
नई दिल्ली:
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक वीडियो के जरिए उन्होंने देशभर में सनसनी मचा दी थी. 18 साल की प्रिया प्रकाश वारियर की डेब्यू फिल्म 'ओरू अदार लव (Oru Adaar Love)' अब तक रिलीज भी नहीं हुई है, लेकिन वह देशभर में अपनी खास पहचान बना चुकी है. प्रिया प्रकाश वारियर के वीडियो और तस्वीरों को वायरल होने में जरा भी वक्त नहीं लगता हैं. प्रिया ने शनिवार को अपना एक वीडियो जारी किया, जिसमें वह अपने को-स्टार रोशन अब्दुल राउफ के साथ रिवर्स रोलर-कोस्टर राइड का मजा लेती दिखाई दे रही हैं. प्रिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, इसे अब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा गया है.
Sapna Choudhary ने WWE के रिंग में किया ऐसा डांस, चित हो गए सारे पहलवान; देखें वीडियो
देखें, Video...
कैंसर से जूझ रहीं Sonali Bendre पहली बार बाल्ड लुक में दिखीं, Friendship Day पर हुईं इमोशनल
हफ्तेभर पहले प्रिया और रोशन ने अकेले इस राइड का मजा लिया था.
देखें वीडियो...
मलयालम फिल्म एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश का जन्म त्रिशूर (केरल) में हुआ था. वे त्रिशूर के विमला कॉलेज में बी-कॉम फर्स्ट ईयर की स्टुडेंट हैं. 'ओरू अदार लव' में भी प्रिया ने स्टुडेंट का किरदार निभाया था. 'ओरू अदार लव' के गाने 'मनिक्य मलाराया पूवी (Manikya Malaraya Poovi)' के वीडियो में उनकी आंखों के इशारों ने उन्हें पॉपुलर बनाया था, और यह वीडियो जबरदस्त वायरल हो गया था. 'ओरू अदार लव' को उमर लुलू ने डायरेक्ट किया है और यह शान रहमान की धुन है. फिल्म सितंबर में रिलीज होगी और तब तक प्रिया प्रकाश के इस तरह के धमाके आते रहेंगे.
देखें वीडियो...
प्रिया प्रकाश की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग 61 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. यहां तक कहा जाता है कि वे प्रमोशनल पोस्ट के लिए आठ लाख रु. तक चार्ज करती हैं.
VIDEO: प्रिया प्रकाश वारियर से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Sapna Choudhary ने WWE के रिंग में किया ऐसा डांस, चित हो गए सारे पहलवान; देखें वीडियो
देखें, Video...
फिल्म 'ओरू अदार लव (Oru Adaar Love)' में प्रिया के को-स्टार और अभिनेता रोशन अब्दुल राउफ ने एक्ट्रेस को रिवर्स रोलर कोस्टर राइड का दोबारा मजा लेने का चैलेंज दिया. एक्ट्रेस ने इसे शानदार तरीके से पूरा किया. हालांकि, चैलेंज पूरा करते हुए उनका चीख-चीखकर बुरा हाल हुआ, वीडियो में साफ है कि इस चैलेंज को पूरा करना उनके लिए आसान नहीं था.
कैंसर से जूझ रहीं Sonali Bendre पहली बार बाल्ड लुक में दिखीं, Friendship Day पर हुईं इमोशनल
हफ्तेभर पहले प्रिया और रोशन ने अकेले इस राइड का मजा लिया था.
देखें वीडियो...
Daru Badnaam पर जमकर थिरकीं पंजाबी एक्ट्रेस, बार-बार देखा जा रहा Video
मलयालम फिल्म एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश का जन्म त्रिशूर (केरल) में हुआ था. वे त्रिशूर के विमला कॉलेज में बी-कॉम फर्स्ट ईयर की स्टुडेंट हैं. 'ओरू अदार लव' में भी प्रिया ने स्टुडेंट का किरदार निभाया था. 'ओरू अदार लव' के गाने 'मनिक्य मलाराया पूवी (Manikya Malaraya Poovi)' के वीडियो में उनकी आंखों के इशारों ने उन्हें पॉपुलर बनाया था, और यह वीडियो जबरदस्त वायरल हो गया था. 'ओरू अदार लव' को उमर लुलू ने डायरेक्ट किया है और यह शान रहमान की धुन है. फिल्म सितंबर में रिलीज होगी और तब तक प्रिया प्रकाश के इस तरह के धमाके आते रहेंगे.
देखें वीडियो...
खेसारी लाल यादव का 'बोल बम' YouTube पर सुपरहिट, 55 लाख बार देखा गया Video
प्रिया प्रकाश की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग 61 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. यहां तक कहा जाता है कि वे प्रमोशनल पोस्ट के लिए आठ लाख रु. तक चार्ज करती हैं.
VIDEO: प्रिया प्रकाश वारियर से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं