विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2022

छह दिन में Priya Prakash Varrier ने करवाए यह 6 फोटोशूट, विंक क्वीन की फोटो देख फैन्स हुए हैरान

प्रिया प्रकाश वारियर सोशल मीडिया के जरिये अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं. पिछले पांच छह दिनों से रोजाना वह अपना कोई न कोई फोटोशूट शेयर कर रही हैं.

छह दिन में Priya Prakash Varrier ने करवाए यह 6 फोटोशूट, विंक क्वीन की फोटो देख फैन्स हुए हैरान
प्रिया प्रकाश वारियर के फोटोशूट ने मचाई धूम
नई दिल्ली:

प्रिया प्रकाश वारियर सोशल मीडिया के जरिये अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं. पिछले छह दिनों से रोजाना वह अपना कोई न कोई फोटोशूट शेयर कर रही हैं. इस तरह डेली आ रहे उनके फोटोशूट को फैन्स का जमकर प्यार मिल रहा है. यही नहीं, इंटरनेट सेंसेशन कभी वेस्टर्न वियर और कभी इंडियन ड्रेस में अपनी फोटो शेयर कर रही हैं. इन छह फोटोशूट में उनका अंदाज खूब पसंद किया गया है. प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म '4 ईयर्स' हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है और इसमें उनको खूब पसंद भी किया गया है.

प्रिया प्रकाश वारियर ने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट गुलाबी रंग की ड्रेस में शेयर किया है. जिसे लेकर फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. फैन्स उनसे मुस्कराने के लिए कह रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, 'आप स्माइल क्यूं नहीं करते हो प्लीज स्माईल. जिंदगी हंसने गाने के लिए है.' इससे पहले भी उन्होंने कई शानदार फोटोशूट शेयर किए.

प्रिया प्रकाश वारियर उस समय सुर्खियों में आ गई थीं जब उनकी फिल्म ओरू अदार लव का टीजर रिलीज हुआ था. उनके आंख के एक इशारे ने उन्हें देश भर में लोकप्रियता की बुलंदियों पर पहुंचा दिया था. वह इंटरनेट सेंसेशन बन गईं और विंक गर्ल के नाम से मशहूर हो गईं.

23 वर्षीय प्रिया प्रकाश वारियर का जन्म 28 अक्तूबर, 1999 को केरल के त्रिशूर में हुआ. उन्होंने बीकॉम कर रखा है. 2018 में वह गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई हस्ती थीं.

प्रिया प्रकाश वारियर ने 2021 में 'चेक' फिल्म से तेलुगू सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था. वह नितिन के साथ नजर आई थीं.

प्रिया प्रकाश वारियर की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इसमें विष्णुप्रिया, श्रीदेवी बंगलो और यारियां 2 के नाम प्रमुखता से लिए जा सकते हैं.

इनके अलावा भी वह कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com