विज्ञापन
This Article is From May 05, 2018

VIDEO: कैमरे के सामने प्रिया प्रकाश बोलीं, 'मेरे सइयां जी से आज मैंने ब्रेकअप कर लिया...'

प्रिया प्रकाश वारियर अब इंटरनेट का वो चेहरा बन चुकी हैं जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाता है.

VIDEO: कैमरे के सामने प्रिया प्रकाश बोलीं, 'मेरे सइयां जी से आज मैंने ब्रेकअप कर लिया...'
प्रिया प्रकाश वारियर
नई दिल्ली: प्रिया प्रकाश वारियर अब इंटरनेट का वो चेहरा बन चुकी हैं जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाता है. प्रिया प्रकाश की मलयालय फिल्म 'ओरू अदार लव' का सिर्फ एक सीन उन्हें सनसनी गर्ल बना दिया, जिसमें उन्होंने अपने को-एक्टर रोशन अब्दुल रहूफ को आंखों से इशारे किया है. इसी साल फरवरी महीने में वेलेन्टाइन डे के मौके पर वायरल हुए इस वीडियो में प्रिया ने हर किसी को दीवाना बना दिया. उसके बाद कई वीडियो आ चुके हैं, लेकिन अभी भी प्रिया प्रकाश का वीडियो देखते बोर नहीं हो रहे. ऐसे में उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर आ चुका है. 

VIDEO: प्रिया प्रकाश ने काटा केक, दोस्तों ने दौड़ा-दौड़ा कर चेहरे पर लगाया

सोशल मीडिया पर आए इस वीडियो में प्रिया प्रकाश ने म्यूजिकल वीडियो शूट किया है, जिसमें वह अपने वही पुराने गेटअप में नजर आ रही हैं. स्कूल ड्रेस पहनी हुईं अपने फ्रेंड के साथ इस वीडियो में उन्होंने 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा का गाना 'मेरे सइयां जी से आज मैंने ब्रेकअप कर लिया...' पर शानदार एक्सप्रेशन देते हुई नजर आई.

Priya Prakash Varrier को को-स्टार ने भेजा लव-लेटर, Video में देखें एक्ट्रेस का रिएक्शन...
 

यह वीडियो भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. कुछ ही घंटों में इस वीडियो को लाखों व्यूज और लाइक्स मिल गए. बता दें कि प्रिया प्रकाश का पिछले दिनों सिंगिंग करते हुए गाना भी वायरल हुआ था. वहीं इसी गेटअप में मेकअप करती हुईं भी दिखीं थीं. 

VIDEO: प्रिया प्रकाश की NDTV से खास मुलाकात


...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Priya Prakash, Priya Prakash Video Song, प्रिया प्रकाश