राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सोमवार को 2019 के लिए यहां राष्ट्रपति भवन में पद्म भूषण और पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किए. अभिनेता व डांसर प्रभु देवा, दिवंगत पत्रकार कुलदीप नैय्यर (मरणोपरांत सम्मानित) और उद्योगपति जॉन चैम्बर्स पद्म पुरस्कार से सम्मानित वालों में शामिल रहे. पद्म पुरस्कार राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में प्रदान किए गए. इस साल गणतंत्र दिवस पर चार पद्म विभूषण, 14 पद्म भूषण और 94 पद्मश्री सहित 112 पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई थी.
गोबर के उपले बनाती नजर आईं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, कैमरे से यूं छिपाया मुंह- देखें Photo
Thanks for all the love u all gave , ur love gave me
— Prabhudheva (@PDdancing) March 11, 2019
This award , I dedicate this award to the love u all gave pic.twitter.com/Jhl3pk6ghN
पुरस्कार पाने वालों में 21 महिलाएं, 11 विदेशी /अनिवासी भारतीय / भारतीय मूल के व्यक्ति/भारत के ओवरसीज नागरिक, एक ट्रांसजेंडर के शामिल होने के साथ तीन को मरणोपरांत पुरस्कार मिला.
'सात हिन्दुस्तानी' से लेकर 'बदला' तक, अमिताभ बच्चन ने इंटरव्यू में दिए इन 16 सवालों का जवाब
कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामले, विज्ञान व इंजीनियरिंग, व्यापार एवं उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल, और नागरिक सेवा आदि में पुरस्कार दिए गए. साधारण और विशिष्ट सेवा के लिए पद्म विभूषण, उच्च श्रेणी की विशिष्ट सेवा के लिए पद्म भूषण और किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया जाता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं