प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, हाल ही में रिपोर्ट सामने आई थी कि उनकी पांच फिल्मों का बजट 2100 करोड़ का है, जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर उनका राज होते हुए नजर आने वाला है. लेकिन अब ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजय ने अपने एक ट्वीट में बताया है कि होम्बले फिल्मस की 3 फिल्मों की डील में प्रभास ने 650 करोड़ रुपए की फीस ली है. इसमें सालार 2, प्रशांत वर्मा और लोकेश कनगराज की फिल्म का नाम शामिल है. यह तीनों ही पैन इंडिया फिल्म हैं. लेकिन प्रभास की पिछली 7 पैन इंडिया फिल्मों का हाल कैसा रहा इस बारे में हम आपको बताते हैं.
पहली फिल्म 2015 में रिलीज हुई बाहुबली द बिगिनिंग है, जिसने 180 करोड़ के बजट में 650 करोड़ की कमाई की थी. यह इंडस्ट्री हिट साबित हुई थी. वहीं 2017 में रिलीज हुई बाहुबली 2 ने 250 करोड़ के बजट में 1810 करोड़ की कमाई हासिल की थी.
Pan India Star #Prabhas' remuneration with Hombale films is a staggering ₹6️⃣5️⃣0️⃣ cr.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) November 9, 2024
3 film deal.
1. #Salaar2
2. Prashanth Varma film.
3. Lokesh Kanagaraj film. pic.twitter.com/ZnaPerC1mR
इसके बाद 2019 में आई साहो, जिसमें श्रद्धा कपूर भी लीड रोल में थी. इसने 350 करोड़ के बजट में 405 करोड़ की कमाई हासिल की थी. यह एवरेड साबित हुई थी. वहीं 2022 में आई राधे श्याम ने 300 करोड़ के बजट में केवल 214 करोड़ ही कमाए थे, जिसके चलते यह फ्लॉप हो गई.
2023 में आई आदिपुरूष 650 करोड़ के बजट में 350 करोड़ की कमाई हासिल करके प्रभास की यह मूवी फ्लॉप साबित हुई थी. 2023 में आई सालार ने 270 करोड़ के बजट में 720 करोड़ की कमाई हासिल की, जिसके चलते यह ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई.
इसके बाद आई कल्कि 2898 एडी, जिसका बजट 550 करोड़ का था. वहीं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 1100 से ज्यादा करोड़ की कमाई हासिल की और ब्लॉकबस्टर साबित हो गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं