एक फिल्म को हिट करवाने की जितनी जिम्मेदारी एक हीरो पर होती है, उतनी ही जिम्मेदारी हीरोइन की भी होती है. आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी हीरोइन के बारे में बताने वाले हैं, जो कई बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं. इस एक्ट्रेस को प्रभास, रणवीर सिंह, सलमान खान और शाहिद कपूर के साथ फिल्मों में देखा जा चुका है. लेकिन यह एक्ट्रेस इन सभी कलाकारों के साथ फ्लॉप फिल्में दे चुकी हैं. इस एक्ट्रेस का नाम पूजा हेगड़े है. पूजा हेगड़े साउथ और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं.
पूजा हेगड़े लंबे समय से एक हिट की तलाश में हैं. बीते दो सालों से वह लगातार फ्लॉप फिल्में दे रही हैं. साल 2022 में पूजा हेगड़े फिल्म राधे-श्याम में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ प्रभास मुख्य भूमिका में थे. राधे-श्याम से पूजा हेगड़े को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी. इसके बाद वह रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस में नजर आई थीं. पूजा हेगड़े के यह फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई.
उन्हें पिछले साल सलमान खान की बिग बजट फिल्म किसी का भाई किसी की जान में देखा गया. पूजा हेगड़े की यह फिल्म नो प्रॉफिट नो लॉस में रही थी. वहीं इन दिनों उनकी फिल्म देवा सिनेमाघरों में रिलीज है, जिसमें शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं. पूजा हेगड़े की यह फिल्म अपने पहले वीकेंड पर ही बुरी तरह से फ्लॉप हो गई है. पूजा हेगड़े अब जल्द फिल्म रेट्रो में नजर आने वाली हैं, जिसमें सूर्या भूमिका में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं