विज्ञापन

सुशांत सिंह राजपूत केस में जांच पूरी होने पर पूजा भट्ट को क्यों याद आया अक्षय कुमार का ट्वीट, 5 साल पुरानी बात का क्या है कनेक्शन?

पूजा भट्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई की जांच पूरी होने की खबर पर ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने अक्षय कुमार के ट्वीट को रीट्वीट किया. इस पर फैन्स थोड़े कनफ्यूज नजर आए.

सुशांत सिंह राजपूत केस में जांच पूरी होने पर पूजा भट्ट को क्यों याद आया अक्षय कुमार का ट्वीट, 5 साल पुरानी बात का क्या है कनेक्शन?
सुशांत सिंह राजपूत केस में पूजा भट्ट के ट्वीट से अक्षय कुमार के फैन्स नाराज!
नई दिल्ली:

Central Bureau of Investigation (CBI) ने हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच पूरी की, जिसमें पुष्टि की गई कि इसमें कोई गड़बड़ी नहीं थी. एजेंसी को आत्महत्या के लिए उकसाने का कोई सबूत नहीं मिला और मामले से जुड़ी सभी साजिशों को खारिज कर दिया. इसने एम्स के निष्कर्षों को कनफर्म किया, जिसने पहले ही निष्कर्ष निकाला था कि उनकी मौत आत्महत्या थी. पूजा भट्ट ने सीबीआई रिपोर्ट पर रिएक्शन दिया. एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार के 2020 के ट्वीट को कोट-ट्वीट किया और लिखा, "सीबीआई की 22 मार्च, 2025 की क्लोजर रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आत्महत्या के रूप में पुष्टि की गई है, जिसमें कोई गड़बड़ी नहीं है. #रिया चक्रवर्ती और दूसरे लोगों को बेगुनाह बताया गया है. सच्चाई की जीत हुई है #प्रार्थनाएं सुनी गईं." 

अक्षय कुमार के पुराने ट्वीट में लिखा था, "SC ने CBI को सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच करने का निर्देश दिया. सच्चाई की हमेशा जीत हो #प्रार्थनाएँ" पूजा ने अक्षय के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए रिएक्शन दिया तो फैन्स भी काफी हैरान नजर आए. इस पर अक्षय कुमार के फैन्स के मिक्स रिएक्शन भी देखने को मिले. 

इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "मुझे खुशी है कि @akshaykumar सर ने ट्वीट करने का साहस दिखाया कि सीबीआई जांच की जरूरत है ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके. आपका ट्वीट उनका हवाला देते हुए सिर्फ एक हताश प्रयास है. 2 अलग-अलग ट्वीट और 2 अलग-अलग मानसिकता में बहुत बड़ा अंतर है!! यहां वे ज्यादा सच्चे लग रहे हैं." एक ने पूछा, "क्या अक्षय कुमार के ट्वीट का हवाला देने का कोई मतलब है? क्या सच सामने आने की चाहत रखना गलत है?"

एक कमेंट में लिखा था, "यह देखना दुखद है कि कैसे बड़े बॉलीवुड स्टार्स अब एक-दूसरे को ट्रोल कर रहे हैं जो दिख रहा है मामला उससे ज्यादा संगीन है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: