सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन बाद के बाद से ही लगातार फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर खुलकर बहस छिड़ गई है. सेलेब्स भी फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव पर अपने विचार रख रहे हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने नेपोटिज्म पर अपने विचार ट्विटर के जरिए रखे हैं. उन्होंने एक नहीं बल्कि कई ट्वीट किए हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. पूजा भट्ट (Pooja Bhatt Twitter) ने ट्वीट करते हुए लिखा, "इस समय के हॉट टॉपिक नेपोटिज्म के बारे में बोलने के लिए मुझे कहा गया. जिसके बारे में लोग गुस्से में है. एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो उस परिवार से संबंधित है, जो नए टैलेंट एक्टर्स, म्यूजिशियन और टेक्निशियनों को लांच करता है. मैं केवल हंस सकती हूं और इसकी कल्पना कर सकती हूं."
Have been asked to comment on the hot topic Nepotism that people are raging about. As someone who hails from a ‘family' that has launched more new talent-actors,musicians & technicians,than the entire film industry combined I can only laugh.Facts don't find takers. Fiction does.
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) July 8, 2020
There was a time when the Bhatt's were accused of having something against established actors & made to feel inferior for only working with/launching newcomers & not chasing stars. And now the same people play the nepotism card? Google & tweet guys & won't even say think & speak.
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) July 8, 2020
पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने आगे कहा, "एक समय ऐसा था, जब भट्ट परिवार पर स्थापित एक्टर्स के खिलाफ कुछ करने का आरोप लगाया गया था और केवल नए एक्टर्स के साथ काम करने और बड़े सितारों के पीछे ना भागने के लिए छोटा महसूस कराया जाता था. और आज वहीं लोग नेपोटिज्म (Nepotism) कार्ड खेल रहे हैं? गूगल और ट्वीट करने वाले लोग बोलने से पहले सोचते नहीं हैं." कंगना रनौत को लेकर पूजा भट्ट ने कहा, "और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के लिए. वह बहुत प्रतिभाशाली हैं, अगर उन्हें विशेष फिल्म्स के द्वारा 'गैंगस्टर (Gangster)' फिल्म के जरिए लॉन्च नहीं किया जाता. हां अनुराग बसु ने उन्हें खोजा, लेकिन विशेष फिल्म ने उनकी प्रतिभा पहचानी और फिल्म में निवेश किया. यह कोई छोटा करतब नहीं था. उनके सभी प्रयासों के लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं."
As for Kangana Ranaut-She is a great talent,if not she wouldn't have been launched by Vishesh films in “Gangster”.Yes Anurag Basu discovered her,but Vishesh Films backed his vision & invested in the film. No small feat. Here's wishing her the very best in all her endeavours.
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) July 8, 2020
Even #Sadak2 gives birth to a brand new talent in the form of @Suniljeet72 A music teacher from Chandigarh who came to our office with no prior appointment,a dream,a harmonium & a brilliant song called ‘Ishq Kamaal' that was absorbed into the film on first hearing by my father.
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) July 8, 2020
Toh yeh ‘Nepotism' shabd se kissi aur Ko zalil karne ki koshish karo doston. The people who have found their way into the movies through the springboard we provided over the decades know what we stand for. And if they have forgotten,It's their tragedy. Not ours.Have a great day!
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) July 8, 2020
पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने आगे लिखा, "तो ये नेपोटिज्म शब्द से किसी और को जलील करने की कोशिश करो दोस्तों. वह लोग जिन्होंने दशकों से फिल्मों का रास्ता हमारे द्वारा दिए गए स्प्रिंगबार्ड के जरिए ढूंढ़ा, जानते हैं कि हम किसके लिए खड़े होते हैं और अगर वह भूल गए हैं, तो वह उनकी ट्रेजडी है. हमारी नहीं." पूजा भट्ट का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं