विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2025

रिलीज से 11 महीने पहले ही इस एक्टर की फिल्म ने की जबरदस्त कमाई, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने भारी दामों में खरीदे राइट्स

आंध्र प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर पवन कल्याण को टॉलीवुड में ओजी के नाम से ही जाना जाता है. फिल्म साल के अंत में रिलीज होगी और इसे लेकर पवन कल्याण के फैंस अभी से काफी क्रेजी हो गए हैं.

रिलीज से 11 महीने पहले ही इस एक्टर की फिल्म ने की जबरदस्त कमाई, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने भारी दामों में खरीदे राइट्स
करोड़ों में बिके पवन कल्याण की अपकमिंग मूवी ओजी के ओटीटी राइट्स
नई दिल्ली:

साउथ के सुपरस्टारों में शुमार किए जाने वाले पवन कल्याण की अपकमिंग तेलुगु फिल्म दे कॉल हिम ओजी (They Call Him OG) का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. पवन कल्याण और प्रियंका मोहन की इस फिल्म की रिलीज से पहले ही इसकी ओटीटी रिलीज के राइट्स बड़े अमाउंट पर खरीद लिए गए हैं. जबकि फिल्म रिलीज होने की संभावना इस साल के अंत में है. आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर पवन कल्याण को टॉलीवुड में ओजी के नाम से ही जाना जाता है. फिल्म साल के अंत में रिलीज होगी और इसे लेकर पवन कल्याण के फैंस अभी से काफी क्रेजी हो गए हैं.


ओजी के ओटीटी राइट्स

मुंबई के गैंगस्टर की कहानी पर बनी फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट ये है कि इस फिल्म के पोस्ट थिएटर राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं. यानी सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी. नेटफ्लिक्स ने एक्स पर इस बात की जानकारी दी है. नेटफ्लिक्स ने बताया है कि ओजी को हिंदी के साथ साथ तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में इस प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा. कहा जा रहा है कि नेटफ्लिक्स ने ओजी को पोस्ट थिएटर राइट्स के लिए 90 से 100 करोड़ रुपए की कीमत चुकाई है. इतनी बड़ी डील के बाद फैंस इस फिल्म को देखने के लिए और ज्यादा उत्साहित हो गए हैं.

साल के एंड में रिलीज होगी ओजी

सुजीत के डायरेक्शन में बनी ओजी अपनी शूटिंग शुरू होने के साथ ही बज क्रिएट कर चुकी है. ये पवन कल्याण के करियर की एक अहम फिल्म मानी जा रही है. अपने पॉलिटिकल करियर को ध्यान में रखते हुए पवन कल्याण अब कम लेकिन महत्वपूर्ण फिल्में ही कर रहे हैं और ओजी उन्हीं में से एक है. पहले कहा जा रहा था कि फिल्म 2024 में सितंबर में रिलीज होगी लेकिन प्रोडक्शन से जुड़े मामलों के चलते इसकी रिलीज 2025 के लास्ट तक टाल दी गई है. फिल्म में पवन कल्याण के साथ प्रियंका मोहन लीड रोल में हैं. इसके अलावा इमरान हाशमी और अर्जुन दास भी इस फिल्म में दिखाई देंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com