पठान का जलवा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के चार हफ्ते बाद भी कायम दिख रहा है. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर थ्रिलर एक्शन की कमाई में गिरावट के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाती हुई दिख रही है. दरअसल, वीकेंड पर एक बार फिर पठान ने रफ्तार पकड़ ली है. इसी के चलते एंट-मैन 3 और शहजादा के रिलीज होने के बाद भी शनिवार यानी रिलीज के 25वें दिन भी फिल्म की कमाई का आंकड़ा जारी है.
चार साल बाद शाहरुख खान ने सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. वहीं अपने एब्स और एक्शन से उन्होंने फैंस को फिल्म देखने के लिए मजबूर कर दिया है, जिसके चलते वर्ल्ड वाइड फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने की दौड़ में है. जबकि भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
#EXCLUSIVE #Pathaan
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) February 18, 2023
Week 1: 364.15 cr (351 cr in Hindi)
Week 2: 94.75 cr Nett (91.5 cr Nett Hindi)
Week 3: 46.85 cr Nett (46.65 cr Nett Hindi)
4th Week
Day 25: 3.45 cr Nett [0.10 cr]
Total Domestic Nett
493.70 cr Nett only Hindi
511.55 cr (17.85 cr Nett south languages) https://t.co/n4i1RYmpi7 pic.twitter.com/26WtNJzfOC
25वें दिन की कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती रुझानों के अनुसार, पठान ने वीकेंड यानी शनिवार को 3.50-4 करोड़ की कमाई की है, जो कि शुक्रवार की तुलना में बड़ा आंकड़ा है. वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब कुल 511.60-512.10 करोड़ की कमाई हो गई है. पता हो कि यशराज फिल्मस ने वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को पठान की टिकट मात्र 200 रुपये की कर दी है, जिसके चलते रविवार को भी आंकड़ा बढ़ने के आसार हैं.
#Exclusive Final Numbers: All India NBOC on 17th & 18th Feb 2023#AntMan : 9 + 9.50 = 18.50 cr#Shehzada : 6 + 7 = 13 cr
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) February 18, 2023
(1+1 free)#Pathaan : 2.25 + 3.45 = 5.70 cr
(₹ 200 Flat) https://t.co/qYBTlLXI2c pic.twitter.com/2sWz4LLA7A
बता दें, शाहरुख खान की पठान के अलावा कार्तिक आर्यन की शहजादा ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई शुरु कर दी है. पहले दिन के मुकाबले फिल्म की कमाई में छलांग देखने को मिली है. हालांकि पठान से ज्यादा कार्तिक आर्यन ने फिल्म का काफी प्रमोशन किया है, जिसके बाद देखना होगा कि पठान के बाद क्या शहजादा कमाल दिखा पाती है या नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं