विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2023

बॉलीवुड में एक दूसरे का साथ नहीं देते लोग, परेश रावल ने क्यों कही ऐसी बात

परेश रावल इन दिनों अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल-2 की प्रमोशन कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड की पेचीदगी के बारे में भी बात की.

बॉलीवुड में एक दूसरे का साथ नहीं देते लोग, परेश रावल ने क्यों कही ऐसी बात
परेश रावल
नई दिल्ली:

परेश रावल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. एक्टर ने हाल ही में बॉलीवुड को 'ईजी और सॉफ्ट टार्गेट' कहा था और खुलासा किया था कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अलग हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में युनिटी यानी एकता की कमी है. पिंकविला से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि जब कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करने में कामयाब नहीं हो पातीं तो सिनेमा लवर्स बॉलीवुड को क्यों बदनाम करते हैं. इस पर परेश रावल ने कहा, "ऐसा इसलिए है क्योंकि यह एक ईजी और सॉफ्ट टार्गेट है."

उन्होंने आगे कहा कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अलग बॉलीवुड में एकता की कमी है और कहा, “क्योंकि हमारे बॉलीवुड में एकता नहीं है. अगर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एकता हो तो कोई कुछ नहीं कर सकता. कोई आपके थिएटर पर पत्थर भी नहीं मार सकता. कोई गुंडागर्दी भी नहीं कर सकता लेकिन एकता होनी चाहिए जैसी साउथ में है. परेश रावल ने आगे कहा, “साउथ में आप किसी के खिलाफ बोल कर दिखाओ. किसी की हिम्मत नहीं होगी तो जो साउथ में है वो इधर नहीं है.

परेश रावल ने इस पर भी विचार रखे कि एकता के लिए क्या किया जा सकता है और कहा, “मुझे नहीं पता कि बॉलीवुड के लोगों की मानसिकता रीजनल सिनेमा के लोगों जैसी क्यों नहीं है.” बता दें कि परेश रावल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल-2 की प्रमोशन में लगे हैं. इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, अभिषेक बनर्जी, अन्नू कपूर और मनजोत सिंह भी लीड रोल्स में हैं. राज शांडिल्य के डायरेक्शन में बनी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 25 अगस्त को थियेटर्स में रिलीज होगी. ड्रीम गर्ल 2 के अलावा परेश रावल वेलकम 3 और हेरा फेरी 3 में भी दिखाई देंगे दोनों की शूटिंग अगले साल यानी कि 2024 में शुरू होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com