
'पलटन' का पोस्टर हुआ रिलीज
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'पलटन' का पोस्टर रिलीज
दिखाई जाएगी इंडियन आर्मी की ताकत
3 अगस्त को आउट होगा ट्रेलर
फ़िल्म में सभी किरदार इंटेंस युद्ध के लिए तैयार पुरुषों की टोली वर्दी में नज़र आ रहे हैं. इसको देख कर यक़ीनन दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों के बीच रोमांच का स्तर बढ़ गया है.
'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका 'पलटन' में हुईं शामिल, सोशल मीडिया पर किया ऐलान
देखें ट्रेलर-
फ़िल्म के निर्माता ज़ी स्टूडियोज़ ने बुधवार को नए पोस्टर को ट्वीट किया. ट्रेलर में युद्ध के मैदान पर जंग के लिए तैयार, विभिन्न पात्रों के ज़रिए सैनिकों के विभिन्न भावनाओं को दर्शाया गया है. सिक्किम सीमा के साथ 1967 के नाथूला मिलिट्री के संघर्षों पर आधारित 'पलटन' में चीनी घुसपैठ को रोकने के लिए एक तीव्र लड़ाई से सामना करने वाली भारतीय सेनाओं की एक अनकही कहानी को दिखाया जाएगा.
#PaltanTrailer out tomorrow... Presenting the first look poster of #Paltan... Directed by JP Dutta... 7 Sept 2018 release. pic.twitter.com/paCyAu8CFW
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 1, 2018
ट्रेलर और पोस्टर के रिलीज के बाद अब दर्शकों को इस युद्ध नाटक की रिलीज का इंतज़ार कर रहे है. बॉर्डर और एलओसी कारगिल के बाद, इस बार युद्ध त्रयी भारतीय और चीनी बल के बीच हुए युद्ध की एक अनसुनी कहानी दर्शकों के सामने पेश करने के लिए तैयार है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक इससे पहले बॉर्डर, एलओसी कारगिल और रिफ्यूजी जैसी युद्ध पर आधारित फ़िल्मो के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर चुके है.
'बॉर्डर' जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर अब बनाएंगे ये फिल्म, अर्जुन रामपाल होंगे लीड एक्टर
युद्ध त्रयी की तीसरी फ़िल्म में अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे और सिद्धांत कपूर जैसे दमदार कलाकार अपने अभिनय का दबदबा दिखाते हुए नज़र आएंगे. पावर-पैक प्रदर्शनों के साथ, यह फिल्म भारतीय सैनिकों की सबसे बड़ी और अनजान कहानी बताने का वादा करती है, जिन्होंने अंत तक अपने भाइयों के साथ यह जंग लड़ी थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं