पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इन दिनों एक बार फिर से मुश्किलों का सामना कर रहा है. भारी बारिश के कारण पूरे देश में बाढ़ आ गई, जिसमें 1000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने और करीब 3.3 करोड़ लोग विस्थापित होने की खबर है. इतना ही नहीं बाढ़ के बाद बीमारी फैलने का भी खतरा बढ़ गया है. ऐसे में पाकिस्तान की तमाम बड़ी हस्तियों ने देश की आवाम और अन्य लोगों से मदद की अपील की है. इसमें फिल्मी सितारे भी शामिल हैं. पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के बहुत से सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद मांगी है.
पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'पाकिस्तान में बारिश और बाढ़ की वजह से बेहद परेशान करने वाला मंजर देखने को मिल रहा है. मैं सरकार से गुजारिश करता हूं कि जल्द से जल्द एक्शन लें और हमारे भाइयों और बहनों की मदद करें. हमें भी मिलकर बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए.' वहीं पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री माहिरा खान ने अलखिदमत फाउंडेशन पाकिस्तान की पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए अपने देश की आवाम से बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक मदद देने की अपील की है. उन्होंने कहा, 'थोड़ा-ज्यादा, जितना भी सहयोग कर सकें.'
Extremely distressing situation all across Pakistan following rain & floods. I appeal to the government to please take urgent action & provide all necessary relief to our displaced brothers & sisters.All of us too must extend our support to the flood victims in every possible way
— Humayun Saeed (@iamhumayunsaeed) August 26, 2022
Big or small.. whatever one can do. 🙏🏼♥️ https://t.co/jEJzzJeK30
— Mahira Khan (@TheMahiraKhan) August 27, 2022
इनके अलावा क्रिकेट और संगीत की हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद मांगी है. आपको बता दें कि पाकिस्तान में मानसून की बारिश ने भारी तबाही मचाई है. बारिश की वजह से पाकिस्तान में आई बाढ़ में अब तक 1000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ के चलते देश में करीब 3.3 करोड़ लोग विस्थापित हो गए हैं. मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने पाकिस्तान के एक तिहाई हिस्से को जलमग्न कर दिया है. भारी मानसून की बारिश ने घरों, व्यवसायों, बुनियादी ढांचे और फसलों को नष्ट कर दिया है. देश में इस साल अगस्त की तिमाही में 30 साल के औसत से लगभग 190 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है, जो कुल 390.7 मिलीमीटर (15.38 इंच) है. बारिश से 5 करोड़ की आबादी वाला सिंध प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, 30 साल के औसत से 466% अधिक बारिश हो रही है.
बहन अर्पिता के घर गणेश चतुर्थी समारोह में शामिल हुए सलमान खान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं